आदित्यपुर : आदित्यपुर में थम नहीं रहा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का खेल, अब आदित्यपुर 2 के रोड नंबर 7 में झा जी बगान में अवैध निर्माण



आदित्यपुर:- आदित्यपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब एक नया मामला आदित्यपुर 2 के रोड नंबर 7 में झा जी बगान में अवैध निर्माण का कार्य प्रकाश में आया है. बता दें कि आदित्यपुर के भू माफिया गम्हरिया अंचल कार्यालय की मिलीभगत से सरकारी जमीन को हथियाने में लगे हैं. पहले रेलवे कॉलोनी के गांधीनगर में करोड़ों की जमीन को हड़प कर 50 से अधिक पक्के घर मकान का निर्माण कराए जा रहे थे, अब नया मामला रोड नंबर 7 के झाजी बगान में सामने आया है. बता दें कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा के विरुद्ध तत्कालीन गम्हरिया सीओ कमल किशोर ने अभियान चलाया था, उन्होंने सरकारी जमीन पर चल रहे अवैध निर्माण कार्य को रुकवाया था. लेकिन इन दिनों अवैध निर्माण अब दोगुने रफ्तार से शुरू है. बता दें कि झाजी बगान में भी करीब 4 एकड़ सरकारी जमीन है जिस्पर भू माफियाओं की गिद्ध दृष्टि बनी है जिसपर अब अवैध कब्जा होना शुरू हो गया है. बता दें कि पूर्व में आदित्यपूर स्टेशन के बगल में गांधीनगर बस्ती से सटे करीब ढाई एकड़ जमीन पर भू माफियाओं का अवैध निर्माण चल रहा है. इस जमीन को बचाने के लिए जमीन पर धारा 144 लगाया गया है बावजूद इसके करोड़ों की जमीन प्लाटिंग कर बेची जा रही है. बता दें कि सरकारी जमीन को अवैध कब्जा मुक्त करने के लिए तीन बार बुलडोजर चला गया था. साथ ही कब्जाधारी के विरुद्ध हाई कोर्ट में केस भी चल रहा है. बता दें कि यूं तो आधी आदित्यपुर ही सरकारी जमीन पर बसी है और प्रशासन कार्रवाई करने के बजाय भू माफियाओं से मिलीभगत कर केवल खानापूर्ति करती रही है. अब एक नया करोड़ों की सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया जा रहा था.

इस मामले में सरायकेला एसडीएम सदानंद महतो ने बताया कि आदित्यपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का मामला इन दिनों प्रकाश में आ रहा है. मैंने गम्हरिया अंचलाधिकारी को इस बाबत कड़ी कार्रवाई करने के आदेश निर्गत किया हूं. जल्द ही भू माफियाओं के विरुद्ध और मिलीभगत करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई होगी.
