आदित्यपुर : मां झुमकेश्वरी देवी की पूजा के साथ ही 5 दिवसीय चैत्र पर्व छऊ महोत्सव की हुई शुरुआत…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक सेंट्रल डेस्क: मां झुमकेश्वरी देवी की पूजा के साथ ही 5 दिवसीय चैत्र पर्व छऊ महोत्सव शुरुआत हो गई है. बुधवार को सरायकेला- खरसावां जिला प्रशासन की ओर से चैत्र पर्व छऊ महोत्सव के लिए घट- पाट अनुष्ठान हुआ. इस दौरान मां झुमकेश्वरी की पूजा की गई. मां झुमकेश्वरी की पूजा में कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र महतो ने यजमान के रूप में पूजा में बैठकर प्राचीन परंपराओं का निर्वाह किया. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला प्रशासन द्वारा चैत्र पर्व छऊ महोत्सव के पहले शिव एवं शक्ति की पूजा की गई. पिछले दिनों भगवान शिव को समर्पित भैरव पूजा का आयोजन किया गया था, वहीं बुधवार को मां झुमकेश्वरी की पूजा की गई. इस मौके पर पूजा में सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता नियति, सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी यस्मिता सिंह, भोला महंती समेत छऊ के कलाकार उपस्थित थे. पूजा के बाद सैकड़ो श्रद्धालुओं ने एक साथ बैठकर प्रसाद भी ग्रहण किया.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed