आदित्यपुर : एसपी मुकेश लुणायत ने गुरुवार को शुरू किया आदित्यपुर स्थित जियाडा शिविर में फरियादियों से मिलना

0
Advertisements

आदित्यपुर:- जिले के एसपी मुकेश लुणायत ने आज गुरुवार से शुरू किया आदित्यपुर स्थित जियाडा शिविर में फरियादियों से मिलना. वे पूर्व से चली आ रही परंपरा का निर्वाह करने की बात कही और आदित्यपुर के आम लोगों के लिए प्रत्येक गुरुवार को शिविर में मिलने का निर्णय लिया है. एसपी मुकेश लुनायत ने कहा कि वे यहां आदित्यपुर -गम्हरिया आसपास क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानेंगे. आज दोपहर करीब 12 बजे एसपी मुकेश लुनायत ज़ियाडा भवन के दूसरे तल्ले पर स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे और यहां फरियादियों से मुलाकात कर उनके समस्याओं को जाना. मौके पर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह भी मौजूद थे. एसपी ने बताया कि 22 जुलाई से प्रहरी पहल योजना की शुरुआत की गई है. जिसके तहत पुलिस क्राइम कंट्रोल, एंटी क्राइम चेकिंग और अडेबाजी के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है. पुलिस ने अब तक ऐसे 148 स्पॉट चिन्हित किया है जहां अडेबाजी, क्राइम होने की संभावना बनी रहती थी. जिसे लेकर पुलिस प्रतिदिन पेट्रोलिंग कर रही है. वे जिले को क्राइम फ्री करने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रहे हैं जो आगे भी जारी रहेगी.

Advertisements
Advertisements
See also  टेल्को के जेम्को बस स्टैंड से पीछे करते हुए दो गांजा तस्करों को पुलिस ने परसुडीह के सालगाझड़ी रेलवे फाटक से दबोचा

Thanks for your Feedback!

You may have missed