आदित्यपुर:देखे डेढ़ घंटे का स्टिंग ऑपेरशन!थाना प्रभारी राजन कुमार के गठित टीम की जांबाजी,कैसे बस्ती में कैद दो युवकों को प्रभारी के जांबाज़ टीमो ने ढूंढ निकाल परिजनों को सुरक्षित सौपा जाने पूरी घटना.देखे video.
आदित्यपुर:सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया स्टेशन समीप निमपाड़ा बस्ती में कैद दो युवक को थाना प्रभारी राजन कुमार ने एक टीम गठित कर कैद युवकों को छुड़ाया.
बता दे आदित्यपुर थाना समीप अलकतरा ड्रम बस्ती के रहने वाले किसी दिलीप लोहार नामक युवक ने रात्रि 12:30 के करीब थाना प्रभारी को दिलीप नामक युवक का कॉल आया. थाना प्रभारी को घटना की जानकारी देते हुए कहा सर मेरे भाई को किसी ने कैद कर रखा है उसे बचा लीजिए युवक ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए कहा मेरे मामा का बेटा जिसका नाम दिनेश लोहार है वो किसी विकास नामक दोस्त को उसके घर छोड़ने गया था और लौट कर वापस नही आया.
देखे गश्ती दल के अधिकारी का एक्शन
दिलीप ने यह भी बताया उसका भाई का कॉल आया और कह रहा था में गम्हरिया रेलवे स्टेशन पर कहि हुँ मुझे किसी ने कैद कर रखा है एक रूम में जिसका मुझे समझ नही है.में कहा हुँ मुझे नही पता पर इतना जानकारी देते हुए कहा में गम्हरिया स्टेशन के आस पास हूँ और फ़ोन काट कर मैसेज में कहा हमे बचा लो भाई किसी भी तरह.
देखे गश्ती दल की जांबाज़ी
कैद युवक के फ़ोन से मैसेज भी आया कि हमे बचा लो भाई नही तो में मर जाऊँगा कैद युवक ने कहा मेरा लोकेशन ट्रैक कर आ जाओ हमे यहाँ कॉल करने नही दिया जा रहा है.घटना की पूरी जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राजन कुमार ने घटना को संज्ञान में लेते हुए एक टीम गठित कर गश्ती दल को तत्पश्चात घटना स्थल भेजवाया गश्ती दल में मौजूद अधिकारियों ने छानबीन शुरू कर दिया गश्ती दल के अधिकारियों ने पूरे बस्ती को घेर कर डोर टू डोर पूछताछ किया पर किसी को भी घटना की जानकारी का पता नही था.समय बीतता देख थाना प्रभारी ने लोकेशन ट्रैक कर घटना स्थल पहुँच गश्ती दल के अधिकारियों के साथ खोजबीन शुरू कर दी बहुत मुशक्कतो के बाद कैद युवकों को ढूंढ निकाला.
देखे video
कैद युवको के परिजनों को सुरक्षित सौप दिया गया परिजन अपने बच्चों को देख खुशी के मारे समा नही पाए परिजनों ने थाना प्रभारी के कामो को सराहा और उनके टीम को धन्यवाद किया परिजनों ने कहा में यह कभी नही भूलूँगा.आज आप लोग न होते तो हमारा बच्चा हमारे पास आज सुरक्षित नही होता थाना प्रभारी को परिजनों ने कोटि कोटि धन्यवाद किया.
पूछताछ के क्रम में युवकों ने अपना नाम बताया एक का नाम दिनेश लोहार जो कि गुमठी बस्ती का रहने वाला है दूसरे युवक का नाम विकास लोहार जो कि गम्हरिया स्टेशन निमपाड़ा का रहने वाला बताया युवकों ने कहा किसी बातों को लेकर झगड़ा हुई और उसी क्रम में बस्ती के लोगो ने हमे बंधक बना लिया था.