आदित्यपुर : RSB प्लांट 2 मेघा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, युवाओं ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा, “देखें.video…

0
Advertisements

आदित्यपुर : सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी आरएसबी प्लांट 2 में शनिवार को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. कंपनी के कामगारों में रक्त देने का गजब का उत्साह देखा गया. कामगारों ने रक्तदान देने के लिए लाइन लगाया. रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने आरएसबी कंपनी के वाईस चेयरमैन एसके बेहरा स्वयं पहुंचे थे.

Advertisements

video…

 

बता दे उन्होंने रक्तदाताओं से पूछा कि रक्तदान क्यों कर रहे हैं, कामगारों ने जवाब में कहा कि जरूरतमंदों के लिए. मौके पर कंपनी की एच आर हेड जया सिंह ने बताया कि उनके चारों प्लांट में हर साल वार्षिक रक्तदान शिविर आयोजित होता है. जिससे करीब 2000 यूनिट रक्त संग्रह होता है.

बाईट-

 

 

 

हेमंत प्रधाम

 

मौके पर प्लांट हेड प्रकाश बिश्वास, एचआर सुयश वर्मा, हेमंत प्रधान, पंकज सिंह, विमलेश कुमार, विजय सिंह, अनिल प्रसाद, एससी झा, प्रदीप आदिया, कैलाश महतो, इंद्र केश, कृश्णा सिंह, संजय सोय, राजेश महतो, एच डी विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे.

बाईट-

 

जया सिंह (एच् आर हेड -आर एसबी )

 

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

Thanks for your Feedback!

You may have missed