आदित्यपुर: पिसान गोल्ड चक्की आटा मिल का पुरेंद्र ने किया उद्घाटन, कई गणमान्य लोग शामिल हुए…

0
Advertisements
Advertisements

सरायकेला: इन्फो सॉफ्ट डाटा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में कांड्रा- सरायकेला मुख्य मार्ग पर मुड़िया में पिसान गोल्ड चक्की आटा फ्लॉवर मिल का उद्घाटन बसंती दुर्गा पूजा के पंचमी के मौके पर आदित्यपुर के नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, राम पारस राय, दशई राय ने संयुक्त रूप से गणमान्यों की उपस्थिति में किया.

Advertisements
Advertisements

फ्लॉवर मिल के प्रोपराइटर वीरेंद्र कुमार सिंह यादव ने बताया कि यहां मध्य प्रदेश के फाइबर युक्त गेहूं का फुल्ली ऑटोमेटिक विधि से पिसाई एवं पैकेजिंग कर खुले बाजार में 1 किलोग्राम से लेकर 50 किलोग्राम के पैकेट में कंपनी के आउटलेट में उपलब्ध कराया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया में कहीं भी मानवीय स्पर्श नहीं होगा. इस तरह ऑटोमेटिक विधि से निर्मित चक्की आटा आमलोगों को पूर्ण शुद्धता से प्राप्त होगा.

 

मौके पर यादव समन्वय के अध्यक्ष अजीत कुमार, देवाशीष दत्ता, कांग्रेस नेता राज किशोर यादव, राजद के सचिव देव प्रकाश देवता और राजेश कुमार यादव, समन्वय समिति के कोषाध्यक्ष इंजीनियर उमेश प्रसाद यादव, आदित्यपुर विकास समिति के संरक्षक सत्य प्रकाश, पार्षद अजय सिंह, अधिवक्ता संजय कुमार, रविंद्र यादव, डॉ एस के रत्नाकर, आर एन प्रसाद आदि मौजूद रहे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed