आदित्यपुर : प्रभात पार्क विकास समिति 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती को बनाएगा यादगार, बैठक कर बनाई रणनीति…



लोक आलोक डेस्क/Adityapur : प्रभात पार्क विकास समिति वार्ड 17 आदित्यपुर आगामी 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती को यादगार बनाएगा. जिसको लेकर समिति ने बैठक कर रणनीति बनाई है. बैठक की अध्यक्षता शिक्षाविद एसडी प्रसाद ने की, जबकि संचालन समिति के अध्यक्ष रामचंद्र पासवान ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम सुबह 8 बजे स्कूली बच्चों के प्रभात फेरी से शुरू होगी जो प्रभात पार्क में सम्पन्न होगी. जहां समिति के लोगों, वार्डवासियों और आमंत्रित अतिथियों द्वारा बाबा साहेब के तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इस दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा. ततपश्चात बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा बाबा साहेब के आदर्शों पर संबोधन भी होगा. बैठक में उपस्थित लोगों में रघुनाथ प्रसाद सिंग, अजय कुमार, रंजीत कुमार दास, महेश राम, प्रेम चंद प्रसाद, छोटेलाल पासवान, पीयूष नगेलिया, जवाहरलाल सिंह आदि मौजूद रहे.

