आदित्यपुर पुलिस को एंटी क्राइम चेकिंग में सफलता, 32.5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

0
Advertisements

सरायकेला :- जिले के आदित्यपुर पुलिस को ब्राउन शुगर कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक और सफलता प्राप्त हुई है ,जहां पुलिस ने तीन ब्राउन शुगर तस्करों को 32.5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि, जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा चौकसी बरती जा रही है, इसी कड़ी में 6 मई को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, जहां आदित्यपुर टोल ब्रिज के पास पुलिस चेकिंग अभियान में एक स्कूटी सवार सादिक अंसारी नामक युवक को को पुलिस द्वारा पकड़ा गया, तलाशी लेने के दौरान उसके पास से 10 ग्राम ब्राउन शुगर बटुवा से बरामद हुआ, इसके बाद पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक के निशानदेही पर आदित्यपुर में ब्राउन शुगर के हब में विख्यात मुस्लिम बस्ती से जाकिर हुसैन उर्फ ढांचा और सद्दाम हुसैन नमक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 11 और 11.5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया , पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों ब्राउन शुगर तस्कर को गिरफ्तार कर जब्त ब्राउन शुगर के साथ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisements

गिरफ्तार सादिक अंसारी और सद्दाम हुसैन पहले भी ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में जा चुके जेल

एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि, मामले के दोनों आरोपी सादिक अंसारी और सद्दाम हुसैन इससे पूर्व में भी ब्राउन शुगर खरीद बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर जेल जा चुके हैं और एक बार फिर से उनके द्वारा धंधा किया जा रहा था ,एसडीओ ने बताया कि ब्राउन शुगर मामले में पुलिस को सफलता प्राप्त हो रही है, लेकिन मुस्लिम बस्ती में सप्लाई होने वाले ब्राउन शुगर के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं, पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक स्कूटी ,मोबाइल फोन, समेत 2600 रुपये नगद भी बरामद किए हैं।

Thanks for your Feedback!

You may have missed