आदित्यपुर : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फ़िरोज़ हत्याकांड का किया खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार, जाने कौन है हत्यारा….

0
Advertisements

आदित्यपुर: सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में हुए फिरोज अंसारी हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्तों मुस्तफा अंसारी, अब्दुल करीम और मो. दिलदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है.

Advertisements
Advertisements

 

 

वही गुरुवार शाम आदित्यपुर थाना में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह और थाना प्रभारी राजन कुमार ने इस हत्याकांड का खुलासा किया. एसडीपीओ ने बताया कि ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार में वर्चस्व को लेकर ही फिरोज की हत्या की गई है. घाघीडीह जेल में बंद ब्राउन शुगर पैडलर डॉली परवीन ने जेल में ही हत्या की योजना बनाई थी. उसने फिरोज की हत्या का प्लान अपने भतीजे मुस्तफा अंसारी के साथ मिलकर बनाया और मुस्तफा ने बस्ती के ही युवक अब्दुल करीम और मो. दिलदार के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया.

 

बता दे डॉली परवीन अपने पति कादिम खान के साथ नशे के कारोबार को लेकर आपसी दुश्मनी है. डॉली अपने भाई भतीजे के साथ मिलकर इस कारोबार को जेल से संभाल रही है. पुलिस ने अपने साइबर सेल की मदद से पहले मुस्तफा को उठाया जिसने पूछताछ में हत्याकांड की सारी सच्चाई उगल दी. पुलिस को मो० दिलदार के घर से हत्या में प्रयुक्त 7.56 बोर की पिस्टल बरामद हुई. फिलहाल पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed