आदित्यपुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में फरार समेत 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार…

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर: आदित्यपुर पुलिस ऑपरेशन प्रहरी के तहत आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहा आरोपी कादिम खान का बेटा अमन खान उर्फ लड्डू समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लड्डू घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. लड्डू आदित्यपुर के मुस्लिम बस्तीका रहने वाला है.आदित्यपुर पुलिस ने चोरी के एक मामले में फरार चल रहा समीर गोराई और विलियम कुमार को भी गिरफ्तार किया है. दोनों पर छड़ की चोरी करने का आरोप है. समीर जुलुमटांड़ का रहने वाला है जबकि विलियम गम्हरिया शांति नगर का निवासी है. दोनों पर आरोप है कि प्रखंड परिसर से ही छड़ चुराने क कोशिश की थी. इस बीच दोनों को घटनास्थल से ही पकड़ लिया गया था. साथ ही वाहन को भी लोगों ने पकड़ लिया था. बाद में वाहन और दोनों आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था.

Advertisements

आदित्यपुर पुलिस ने ऑपरेशन प्रहरी के तहत ही फरार वारंटी बागुन तियू, गोपाल दास उर्फ चौड़ा और रवि गोप उर्फ लुकरू को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आज जेल भेज दिया गया है

See also  आदित्यपुर : राजद में गुटबाजी चरम पर, विस चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य को लेकर वीरेंद्र और राजेश को निष्कासन की उठ रही मांग, पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप में मचा है घमासान...

Thanks for your Feedback!

You may have missed