आदित्यपुर : राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में फ्रेशर पार्टी को लेकर विवाद पर प्रशासन ने कहा कोई विवाद नहीं, हॉस्टल के विद्यार्थियों को किया नजरबंद करने के मामले मिथ्या
Adityapur : पॉलिटेक्निक कॉलेज के 90 विद्यार्थियों को हॉस्टल में बंधक बनाये जाने के मामले को प्राचार्य ने मिथ्या बताया. उन्होंने बताया कि संस्थान में ऐसी परिपाटी रही है कि द्वीतीय वर्ष के छात्र प्रथम वर्ष के आगंतुक छात्र को वेलकम करे. जिसका होस्टल में रहने वाले पांचवें सेमेस्टर के छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया. बढ़ते विवाद को देखते मैंने सीनियर छात्रों को जो होस्टल में रह रहे थे को स्टाफ की देखरेख में आइसोलेट कर दिया और फ्रेशर वेलकम कार्यक्रम को सफल बनाया. कार्यक्रम 21 दिसंबर को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. इसी बीच सीनियर छात्रों ने 112 पर सूचना देकर पुलिस बुलवा ली. पुलिस आई भी और सारी जानकारी लेकर चली गई और उसे होस्टल में रहने की सलाह दी. विद्यार्थियों के फ्रेशर पार्टी के लिए पैसा नहीं देने के आरोप और हॉस्टल में बंद करने के आरोप को बेबुनियाद बताया.