आदित्यपुर: श्री श्री सार्वजनिक बजरंग अखंड अखाड़ा द्वारा विधि विधान से नवमी पूजा हुआ संपन्न, अखाड़ा में दिखे युवतियों की कलाबाजी, “देखें.video…

0
Advertisements

आदित्यपुर: गुरुवार को देशभर में रामनवमी का त्योहार पूरे विधि- विधान एवं उत्साह के साथ मनाया गया. इधर सरायकेला जिले के आदित्यपुर श्री श्री सार्वजनिक बजरंग अखण्ड अखाड़ा द्वारा विधि विधान के साथ राम नवमी पूजा संपन्न कराया गया.

Advertisements
Advertisements

देखें video युवतियों की कलाबाजी..

देर शाम संध्या गुरुवार को खिलाड़ियों ने अपना कला प्रदर्शन किया जिसमें लोग काफी प्रभावित दिख रहे थे.वही शुक्रवार को विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा. जिसमें इस साल झांकी एवं विभिन्न प्रकार के करतब का प्रदर्शन किया जाएगा.

 

बता दे राम नवमी महोत्सव को संपन्न कराने में अखाड़ा समिति के संरक्षक अर्जुन गोप, अध्यक्ष भोगलू सोरेन उर्फ ​​डब्बा सोरेन, सोमनाथ कंसारी, राजू महतो, अमित प्रजापति, विकास गोप, विकास तिवारी, नयन कैबरतो सहित तमाम बस्तीवासियों ने अहम भूमिका निभाई.

See also  आगामी विधानसभा चुनाव: भाजपा के लिए सरायकेला विधानसभा क्या इस बार भी साबित होगा अभेद्य किला? पूर्व मुख्यमंत्री सह चंपाई सोरेन क्या इस बार भी पेश करेंगे दावेदारी या फिर बेटे बाबूलाल सोरेन समाजसेवी का बड़ी बेटी दुखनी सोरेन को मिल सकेगा उत्तराधिकारी बनने का मौका?...

Thanks for your Feedback!

You may have missed