आदित्यपुर:नगर निगम ने 136 कंपनी को पेयजल मीटर लगाने को लेकर जारी करेगा नोटिस!जाने अपर नगर आयुक्त ने क्या कहा…

0
Advertisements

ADITYAPUR:आदित्यपुर नगर निगम इन दिनों राजस्व नुकसान की भरपाई को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है. इसको लेकर निगम क्षेत्र में पेयजल का ऑन लाइन कनेक्शन लेने वाली 136 कंपनीयों को निगम के द्वारा नोटिस जारी किया गया है. जिसमें कहा गया कि काफी संख्या में कंपनीयों में मीटर नही है जिसके कारण निगम को कंपनीयों के द्वारा अनुमान के हिसाब से बिल प्रदान किया जा रहा है.इसके कारण आदित्यपुर नगर निगम को जलकर मद में करीब 40 प्रतिशत की राशि का नुकसान हो रहा है.इसके अनुसार कई कंपनी व संस्थान है जिसमें एनआइटी शीतल पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी भी प्रमुख रूप से रहा है.

Advertisements

 

वही आश्चर्य की बात है कि नगर निगम क्षेत्र में 700 से 800 कंपनी है लेकिन पेयजल कनेक्शन महज 136 कंपनी में ही हे. इसको लेकर नगर निगम काफी चिंतित है. बता दे इसको लेकर जल्द से जल्द नोटिस जारी कर निगम द्वारा शेष कंपनीयों को पेयजल मीटर लगाने का आग्रह किया जाएगा. इस आग्रह को नही मानने पर उनके उपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जाने क्या है आदेश:

1.कंपनी के सारे लोग निगम के अधिकारी के समक्ष मीटर लगाये.

2.प्रत्येक माह उसका फोटो भेजे उस समय निगम के अधिकारी भी रहेंगे.

निगम करेगा कानूनी कार्रवाई: अपर नगर आयुक्त गिरीजा शंकर प्रसाद ने कहा कि निगम को जलकर मद में काफी नुकसान हो रहा है इसको लेकर टीम का गठन करके उचित कार्रवाई करने को कहा गया है.

बाईट-

गिरीजा शंकर प्रसाद  (अपर नगर आयुक्त -आदित्यपुर )

Thanks for your Feedback!

You may have missed