विरोध के बाद हरकत में आया आदित्यपुर नगर निगम प्रशासन, 15 दिनों का एक्शन प्लान तैयार करने का सुनाया फरमान ,अपर नगर आयुक्त खुद सड़कों पर निकल लिया जायजा

Advertisements

सरायकेला: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज ड्रेनेज और जलापूर्ति योजना को लेकर पक्के सड़कों को खोदे जाने और बरसात के बाद सड़कों के कीचड़ में तब्दील होने के मुद्दे को लेकर हाल के दिनों में राजनीति गरमा गई है, विपक्ष द्वारा जहां इस मुद्दे को जोर से उठाया जा रहा है. वहीं सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा द्वारा नगर विकास विभाग के सचिव को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराने के बाद नगर निगम सक्रिय हो चला है. मंगलवार को अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने नगर निगम के पूरे टीम के साथ चल रही योजनाओं का निरीक्षण कर संबंधित एजेंसी को कड़ा दिशा- निर्देश दिए हैं.अपर नगर आयुक्त ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 और 20 में सीवरेज ड्रेनेज और जलापूर्ति समेत विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने संबंधित कार्य कर रहे एजेंसी को कड़ी फटकार लगाते हुए सभी कच्ची सड़कों को 15 दिनों के अंदर विशेष एक्शन प्लान के तहत कार्य करने के साथ सड़कों को दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने बताया, कि बरसात के पूर्व सभी कच्ची सड़कों को दुरुस्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि लोगों को सड़कों पर आवागमन में दिक्कत ना हो.अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने बताया, कि कोरोना काल में लॉकडाउन होने का फायदा संबंधित योजनाओं पर कार्य कर रहे एजेंसियों को उठाना चाहिए. उन्होंने कहा, कि 2:00 बजे के बाद जब सड़कों पर आवागमन बंद हो जा रहा है, तो ऐसे में जोर- शोर से काम होना चाहिए, लेकिन एजेंसियों ने ऐसा नहीं किया. वहीं संबंधित योजनाओं पर कार्य कर रहे एजेंसी के पदाधिकारियों का कहना है, कि कोरोना काल और लॉकडाउन होने के कारण कार्य काफी बाधित हुए हैं, जिसे अब युद्ध स्तर पर पूरा करना होगा.

Advertisements
Advertisements

You may have missed