आदित्यपुर : मो. रफी के 100वें जन्मदिन को सांस्कृतिक संस्था परिमल बनाएगा यादगार, सुरों की महफ़िल सजाकर करेगा याद



Adityapur : मो. रफी के 100वें जन्मदिन को सांस्कृतिक संस्था परिमल यादगार बनाने का निर्णय लिया है. संस्था के एमेच्योर कलाकार सुरों की महफ़िल सजाकर उनकी गीतों का शमां बांधते हुए उन्हें याद करेंगे. यह कार्यक्रम 24 दिसम्बर की शाम आदित्यपुर 2 स्थित रोड नंबर 4 के कुणाल मेडिकल सभागार में सम्पन्न होगा. इस बात की जानकारी संस्था की संरक्षक महिला नेत्री शारदा देवी, कांग्रेस नेता सुरेश धारी, कुमार सुबोध शरण, अनिल वर्मा, आरती वर्मा, अशोक कुमार, लक्ष्मण जी आदि ने दी. उन्होंने बताया कि सुरों के जादूगर मोहम्मद रफ़ी का 100वां जन्मदिवस यादगार होगा, हमलोग दिनांक 24 दिसंबर दिन मंगलवार को सुरों की महफिल सजाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. इस कार्यक्रम में सभी कलाप्रेमी को आमंत्रित किया गया है जिनका संस्था अभिनन्दन करेगी.

