आदित्यपुर : महिलाओं की उत्पीड़न और प्रताड़ना संबंधित कानून लागू करने की मांग को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

0
Advertisements

Adityapur : सामाजिक संस्था अस्तित्व और नेशनल लेबर हेल्थ एंड इंवेर्मेंट ऑर्गेनाइजेशन (आईएलओ) और इंटक के संयुक्त तत्त्वधान आज उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के माध्यम से एक ज्ञापन श्रम मंत्रालय, मुख्य मंत्री झारखंड और सामाजिक कल्याण विभाग को दिया गया है. जिसमें कार्य स्थल पर महिलाओ पर हो रहे अत्याचार शोषण और प्रताड़ना के लिए बने प्रस्तावित कानून C 190 और R 206 को लागू करने की मांग की गई है. सामाजिक संस्था अस्तित्व और नेशनल हेल्थ कमिटी के सदस्यों ने पूर्वी सिंहभूम के उपयुक्त के माध्यम से सामाजिक न्याय मंत्रालय, श्रम मंत्रालय और मुंख्य मंत्री झारखंड को ज्ञापन दिया है. बता दें कि हर वर्ष 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक महिला उत्पीड़न और प्रताड़ना के खिलाफ अभियान चलाया जाता है. ज्ञापन लेने के उपरांत उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि उनकी मांग की राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचा दिया जाएगा. इस अवसर पर अस्तित्व की संस्थापक सह सचिव मीरा तिवारी, झारखंड इंटक के प्रदेश कोषाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, टी आर एफ लेबर यूनियन के महासचिव अंजनी कुमार, नवीन कुमार, यूथ इंटक महासचिव डी एन पांडे, रीता शर्मा, अनामिका सरकार, बैजयंती बारी, दशमिता हायबुरु, सुमन होनहागा, अनिता तिवारी, अमृता तिवारी, फरहाद बेगम, शबाना, रुखसाना मौजूद रही.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : डीआरएम ने सोमवार की आदित्यपुर स्टेशन का किया औचक निरीक्षण, सुस्त चल रही निर्माण कार्य पर लगाई फटकार

Thanks for your Feedback!

You may have missed