आदित्यपुर : आदित्यपुर में टाटा-बक्सर सहित आठ एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर सांसद जोबा मांझी को सौंपा ज्ञापन, मिला आश्वासन

0
Advertisements

Adityapur : टाटा-बक्सर सहित आठ एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव आदित्यपुर स्टेशन में करने की मांग को लेकर गुरुवार को चक्रधरपुर में आदित्यपुर की समाजिक संस्था झारखंड चेतना मंच ने सिंहभूम का सांसद जोबा मांझी को ज्ञापन सौंपा है. झारखंड चेतना मंच के अध्यक्ष सुरेश धारी ने सांसद को बताया कि कोरोना के पहले यहां पर दुर्ग-पटना अब दुर्ग-आरा एक्सप्रेस के साथ-साथ टाटा-छपरा और अब टाटा-थावे एक्सप्रेस और लिंक टाटा-कटिहार एक्सप्रेस का ठहराव होता था. कोरोनाकाल में उसका ठहराव बंद कर दिया गया. अब स्थिति समान्य हो गई है. ऐसे में ट्रेनों का फिर से ठहराव शुरु की जाए. श्री धारी ने इसके अलावे भी कई मांगों को रखा है.

Advertisements

आदित्यपुर को बी टर्मिनल स्टेशन बनाने की मांग-

आदित्यपुर को बी श्रेणी टर्मिनल स्टेशन बनाने की मांग भी सांसद से की गई है. जिसमें टाटा-बक्सर (18183/18184) ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करने, टाटा-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन (13287/13288) को अप एवं डाउन में ठहराव देने, टाटा-थावे एक्सप्रेस (18181/18182) और टाटा-कटिहार (28181/28182) ट्रेन को अप एवं डाउन में ठहराव देने, स्वर्णरेखा एक्सप्रेस (13302/13301) का ठहराव देवे, आसनसोल एक्सप्रेस (13511/13512) का ठहराव देने, टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस (18185/18186) का ठहराव देने, टाटा-जयनगर (18119/18120) और टाटा-एर्नाकुलम (18189/18190) का ठहराव देने, आदित्यपुर स्टेशन पर चल रहे विकास कार्य में तेजी लाने, टाटानगर स्टेशन से खड़गपुर जंक्शन जाने वाली सभी पैसेन्जर ट्रेनों को आदित्यपुर से चलाने संबंधी मांगें शामिल हैं. बता दें कि इससे पूर्व भी मंच ने दक्षिण पूर्व रेलवे के डीआरएम के।नाम एक ज्ञापन सौंपा है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed