आदित्यपुर : अबुआ राज में सरकारी जमीन की लूट, इमली चौक पर आदिवासी कल्याण समिति दावा करते हुए शुरू की घेराबंदी



Adityapur : झारखंड में अबुआ राज है, जिसमें खुलेआम सरकारी जमीन की लूट मची हुई है. आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के इमली चौक पर आदिवासी कल्याण समिति के द्वारा सरकारी जमीन पर दावा करते हुए बुधवार को घेराबंदी शुरू कर दी. हालांकि इसकी शिकायत मिलने पर अंचल ऑफिस से कर्मचारी को भेजा गया लेकिन समिति के लोगों ने उन्हें दुत्कार कर भगा दिया. इधर जमीन पर दावा करते हुए समिति के लोगों ने बताया कि जिस जमीन की वो लोग घेराबंदी कर रहे हैं वह समिति को आवंटित 65 डिशमिल जमीन का हिस्सा है. जिसे अब वो अपने कब्जे में ले रहे हैं. बता दें कि इमली चौक पर पूर्व से ही सरकारी जमीनों को स्थानीय लोगों द्वारा कब्जा कर दुकान आदि का निर्माण आदि करा लिया गया है. अब जो भी जमीन बची है उस पर भी लोगों की नजर है. इधर इस संबंध में झामुमो के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भुगलु सोरेन ने कहा आज समिति जिस जमींन को अपना बता रही है वहां कल तक कचरों का ढेर था, हमने नगर निगम से सफाई करवाई और पक्की सड़क बनाई ताकि दुकानदारों को परेशानी न हो लेकिन साफ सफाई होते ही उस जमीन पर समिति की नजर पड़ गई और अचानक उसे अपने कब्जे में लेने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी जो कि गलत है.

