आदित्यपुर : आदित्यपुर में किडनी केयर की शुरुआत, आयुष्मान कार्ड से सस्ते दर पर गरीब मरीज़ों का होगा डायलिसिस

Advertisements

Advertisements

Adityapur : आदित्यपुर में मंगलवार की शाम को किडनी केयर की शुरुआत हुई है. मुख्य मार्ग स्थित गुंजन डायग्नोस्टिक सेंटर में किडनी केयर यूनिट का शुभारंभ हुआ है. यहां आयुष्मान कार्ड से सस्ते दर पर गरीब मरीज़ों का एडवांस केयर मशीन से डायलिसिस होगा. 10 बेड के डायलिसिस यूनिट में योग्य और विशेषज्ञ चिकित्सकों के देखरेख में किडनी मरीजों का इलाज भी होगा. यह जानकारी डायग्नोस्टिक सेंटर के निदेशक डॉ जे एन दास ने बताया कि उनके सेंटर में अत्याधुनिक एडवांस मशीन के साथ कुशल
नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ शुषमा बाला, डॉ जयदेव नंदी, डॉ सुजीत, डॉ कौशल, यूरोलॉजिस्ट डॉ चम्पई सोरेन, मेडिसिन स्पेसलिस्ट डॉ डी मुर्मू आदि मरीजों का देखभाल करेंगे.
Advertisements

Advertisements

