आदित्यपुर : औद्योगिक इकाइयां एवं उनके वेंडर लाभांश के आधार पर वास्तविक बोनस भुगतान सुनिश्चित करें- पुरेंद्र…

0
Advertisements

आदित्यपुर : सहित कोल्हान की सभी औद्योगिक इकाइयां एवं उनके वेंडर से लाभांश के आधार पर कर्मचारियों/ मजदूरों को वास्तविक बोनस का भुगतान किए जाने की मांग आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति ने की है- उक्त बातें प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष, आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के अध्यक्ष, राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह ने कही है.

Advertisements

 

पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि कुछ बड़ी औद्योगिक इकाइयों को छोड़कर ज्यादातर औद्योगिक इकाइयां और उनके वेंडर न्यूनतम बोनस 8.33% देकर मजदूरों का वास्तविक हक देने से कतराते हैं. उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों और उनके वेंडर को न्यूनतम 8.33% और अधिकतम 20% बोनस देना है, मगर ज्यादातर इकाइयां न्यूनतम बोनस देकर मजदूरों की हकमारी कर रही है.

 

 

उन्होंने औद्योगिक इकाइयों और उनके वेंडर से मांग किया कि वे अपने लाभांश के आधार पर वास्तविक बोनस मजदूरों को देने का काम करें. पुरेंद्र नारायण सिंह ने झारखंड सरकार के श्रम मंत्री श्रीमान सत्यानंद भोक्ता, विभागीय सचिव श्रीमान राजेश शर्मा, श्रमायुक्त, झारखंड एवं जमशेदपुर के डीएलसी राकेश प्रसाद से मांग किया है कि एक कमेटी बनाकर कोल्हान के सभी औद्योगिक इकाइयों द्वारा मजदूरों को दिए जाने वाले बोनस की सघन जांच कराई जाए ताकि कोई औद्योगिक इकाइयां मजदूरों के साथ अन्याय न कर सके.

 

 

पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि चुकि औद्योगिक इकाइयों द्वारा अक्टूबर/ नवंबर माह में मजदूरों को बोनस दिया जाता है, साथ ही न्यूनतम मजदूरी के नई दर भी आने वाली है, इसलिए नवंबर के उपरांत आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी. पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि 31 नवंबर के बाद आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल श्रम मंत्री एवं श्रम सचिव से रांची जाकर मिलेगा एवं मजदूरों को वास्तविक बोनस एवं न्यूनतम मजदूरी दिए जाने हेतु मांग पत्र सौंपेगा.

 

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

 

पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि मजदूरों को वास्तविक बोनस एवं न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ दिसंबर से जोरदार आंदोलन किया जाएगा. प्रेस वार्ता में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे प्रदेश राजद महासचिव वीरेंद्र यादव, शिक्षाविद एस डी प्रसाद, देव प्रकाश, अधिवक्ता संजय कुमार शामिल थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed