आदित्यपुर : गम्हरिया के कमलपुर गांव में चल रही थी अवैध अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री, भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के अवैध शराब जब्त

0
Advertisements
Advertisements

Adityapur : डीसी सरायकेला के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक ने उत्पाद विभाग की टीम बनाकर गम्हरिया थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव छापामारी की. जिसमें एक कच्चे मकान में संचालित अवैध विदेशी निर्माणशाला से अवैध विदेशी शराब का जखीरा जब्त किया है. जब्त विभिन्न ब्राण्ड के शराबों में MC Dowels No-01, Royal Stag Whisky, Magic xxX Rum, Royal Gold Cup Empyreal Gold, Kings Gold की कुल-1138 बोतल जब्त हुई है जिसकी कुल मात्रा-606.09 लीटर है. टीम ने अवैध विदेशी निर्माणशाला के संचालकों के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत उत्पाद अभियोग दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. जब्त अवैध विदेशी शराब की मात्रा -606.09 लीटर के साथ विभिन्न ब्रांड के ढक्कन और रेपर भी जब्त किया है. छापामारी दल में ओम प्रकाश, अवर निरीक्षक उत्पाद पूर्वी सिंहभूम, रामदेव पासवान, अवर निरीक्षक उत्पाद पूर्वी सिंहभूम, अखिलेश कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद सरायकेला, सौदागर पंडित, सहायक अवर निरीक्षक पुलिस एवं गृह रक्षा बल के जवान शामिल थे.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed