आदित्यपुर : हेमंत सोरेन सरकार की मईया सम्मान योजना अब मईया अपमान योजना साबित हो रही, 11 के बजाय 14 तारीख हो गया बहनों के अकाउंट में नहीं आये 2500 : भाजपा जिलाध्यक्ष

0
Advertisements

Adityapur : हेमंत सोरेन सरकार की मईया सम्मान योजना अब मईया अपमान योजना साबित हो रही है. चुनाव पूर्व जो वायदा बहनों के साथ हेमंत सोरेन ने किया था उससे सरकार अब मुकरने लगी है. वायदे के अनुसार 11 तारीख के बजाय 14 तारीख हो गया है लेकिन बहनों के अकाउंट में अब तक सम्मान राशि 2500 रुपये नहीं आये हैं जिससे बहने ठगा सा महसूस कर रही हैं. उक्त आरोप सरायकेला भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने लगाया है. उन्होंने कहा कि झारखंड की महिलाओं के लिए चुनाव से पहले घोषित मईयां सम्मान योजना अब विवादों में है. बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन सरकार योजना में बदलाव कर महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने की योजना बना रही है। चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की थी कि झारखंड की सभी 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा. इसके तहत महिलाओं को सम्मान स्वरूप उनके खाते में 1000 रुपये की राशि दी गई थी और चुनाव के बाद 11 दिसंबर तक 2500 रुपये की राशि हर माह देने का वादा किया गया था. भाजपा जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के बाद सरकार ने महिलाओं को वादा पूरा नहीं किया. अब तक महिलाओं के खातों में 2500 रुपये की राशि नहीं पहुंची है. उन्होंने यह भी कहा है कि चुनाव के बाद योजना के लिए नई शर्तें और पात्रता तय की जा रही है, जबकि चुनाव से पहले योजना में कोई पात्रता नहीं थी. लेकिन अब सरकार विभागों को यह निर्देश दे रही है कि लाभुकों की संख्या सीमित रखने के लिए नाम छांटकर हटाए जाएं. उदय सिंहदेव ने कहा कि हेमंत सोरेन जी की यह योजना अब ‘मईयां अपमान योजना’ बन गई है. भाजपा महिलाओं की इस राशि की वसूली नहीं होने देगी. सरकार महिलाओं को ठगने का काम कर रही है, जो अनुचित है. भाजपा ने इस मुद्दे पर सरकार से तत्काल जवाब देने और महिलाओं के खाते में वादा की गई राशि डालने की मांग की है. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि महिलाओं के साथ अन्याय होता रहा, तो भाजपा इसका जोरदार विरोध करेगी.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed