आदित्यपुर : मारूती सुजुकी टाटा एडवांस सिस्टम एवं टाटा कमिंस समेत आधा दर्जन कंपनियों ने आईडीटीआर जमशेदपुर में चलाया कैंपस ड्राईव…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:मारूती सुजुकी में 12 टाटा एडवांस सिस्टम में 56 तथा टाटा कमिंस ने आईडीटीआर के 88 छात्र-छात्राओं को बेहतर पैकेज पर लाॅक किया है. आईडीटीआर के छात्र छात्राओं के लिए संस्थान में मारूती सुजुकी गुड़गांव, टाटा एडवांस सिस्टम हैदराबाद , टाटा कमिंस जमशेदपुर, आरेस्टी इंडिया लिमिटेड, इंडिया स्टील सुमित प्रा. लि., भीजी इंडस्ट्रीज फरीदाबाद ने चार वर्षीय टूल एंड डाई मेकिंग,तीन वर्षिय मेकाट्रोनिक्स एवं तीन वर्षीय प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं के लिए कैंपस ड्राईव चलाया है. जिसमें आईडीटीआर जमशेदपुर तथा टीआरटीसी पटना के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान पांच लाख पच्चीस हजार रूपए के पैंकेज के साथ मारूती सुजुकी ने 12 छात्र-छात्राओं को लाॅक किया. छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए लगातार चौथी बार मारूती सुजुकी ने आईडीटीआर में कैंपस ड्राईव चलाया है. इसी प्रकार प्रत्येक वर्ष की भांति टाटा एडवांस सिस्टम हैदराबाद ने भी कैंपस ड्राईव चलाकर करीब तीन लाख पच्चीस हजार के पैकेज पर मेकाट्रोनिक्स तथा प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के 11 छात्र-छात्राओं का चयन किया. इसी वर्ष टाटा एडवांस सिस्टम ने चार वर्षीय डिप्लोमा इन टूल एंड डाई मेकिंग के इनप्लांट ट्रेनिंग के लिए भी 56 छात्र-छात्राओं का चयन किया है. टाटा कमिंस ने इनप्लांट ट्रेनिंग के लिए 88 छात्र-छात्राओं को लाॅक किया. टाटा कमिंस प्रत्येक वर्ष आईडीटीआर जमशेदपुर से छात्र-छात्राओं का चयन करती है. आरेस्टी इंडिया लिमिटेड ने 16, इंडिया स्टील सुमित प्रा.लि. ने 7 तथा भीजी इंडस्ट्रीज फरीदाबाद ने चार वर्षीय टूल एंड डाई मेकिंग के 1 छात्र का चयन किया. इस संदर्भ में आईडीटीआर के प्लेसमेंट इंचार्ज सुमीत सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मार्च माह में प्लेसमेंट की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है. अब तक मारूती सुजुकी, टाटा एडवांस सिस्टम, टाटा कमिंस जमशेदपुर, आरेस्टी इंडिया लिमिटेड, इंडिया स्टील सुमित प्रा. लि.,भी जी इंडस्ट्रीज फरीदाबाद का कैंपस डाईव हो चुका है. जबकि दर्जनों कंपनियां प्रतीक्षारत है. शीघ्र ही अगली कंपनी का सिड्यूल बनाया जाएगा.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed