आदित्यपुर:शेरे पंजाब चौक से लेकर रेलवे फाटक तक आदित्यपुर थाना प्रभारी ने किया अतिक्रमण मुक्त..

Advertisements

Advertisements

आदित्यपुर:सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत थाना रोड से सटे शेरेपंजान चौक से लेकर रेलवे फाटक तक आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने कराया अतिक्रमण मुक्त.
Advertisements

Advertisements

बता दे थाना प्रभारी राजन कुमार ने सख्त निर्देश देते हुए कहा यदि किसी भी तरह की परेशानी राह चलते लोगो को होगी तो कतई बर्दाश्त नही करूँगा सभी दुकानदारों को सूचित किया गया आप लोग दुकान लगाए पर आपके दुकान लगाने से राहगीरों को परेशानी नही होनी चाहिए.
रोड से सटे जितने भी ठेले ख़ुम्चे लगे हुए थे थाना प्रभारी ने उसे रोड़ से हटाया और दुकानदारों से अपील की राहगीरों को परेशानी न करे अन्यथा हमे शक्त करवाई करनी पड़ेगी.