आदित्यपुर:पंडित रघुनाथ मुर्मू महिला समिति के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर कुलुपटाँगा बस्ती में आयोजित किया गया!जिसमे सैकड़ों लोगों ने लिया शिविर का लाभ”जाने कितने लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण…
आदित्यपुर: सरायकेला जिला के आदित्यपुर आर आई टी थाना अंतर्गत रोड नंबर 19 कुलुपटांगा बस्ती नियर गांगुली हेल्थ क्लीनिक में पंडित रघुनाथ मुर्मू महिला समिति व रवींद्रनाथ एच् एम फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित किया गया.
देखे शिविर का लाभ लेते हुए
बता दे रविवार को आदित्यपुर आरआईटी अंतर्गत रोड नंबर 19 वार्ड 35 के कुलुपटांगा बस्ती में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया.जिसमे सैकड़ों लोग शिविर का लुफ्त उठाए.डॉक्टर जे.के गांगुली ने बताया बहुत से गरीबी रेखा के लोग ऐसे शिविरों से वंचित रहते है जिन्हें में उजागर कर ऐसे वंचित लोगो को शिविरों का लाभ दिलाने का कार्य करता हूँ उन्होंने बताया हमारे संस्था का लक्ष्य गरीब वर्ग के लोग को निशुल्क योजनाओं का लाभ दिलाना जिससे हमें और हमारे संस्था को खुशी मिलती है ऐसे लोगो को जागरूक करना हमारा कर्तव्य है.
video
वहीं दूसरी ओर संजीवनी आई हॉस्पिटल के डॉक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया हम लोग गरीबी क्षेत्र में आए दिन कैंपिंग लगाते रहते हैं जिससे गरीब वर्ग के लोगों को निशुल्क शिविर का लाभ दिलाने का कार्य करते हैं जैसे कि किसी को चश्मा कि आवश्यकता होती है तो किसी मे मोतियाबिंद के लक्षण पाए जाते है उन सभी लोगो को संस्था द्वारा हर जरूरत चीज दिलाने का कार्य करती है.
बाईट-
डॉ० जे.के गांगुली (समाज सेवी )
वही शिविर में सैकड़ो लोगों ने जाँच कराया जांच में 75 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए जिसका निःशुल्क ऑपेरशन (मानगो) संजीवनी हेल्थ केयर हॉस्पिटल में होगा.गांगुली ने कहा ऐसे शिविरों का लुफ्त लोगो को दिलाने के लिए हमेशा तत्पर खड़ा रहूंगा.
बाईट-
डॉ० सुनील कुमार सिंह (संजीवनी आई हॉस्पिटल -मानगो )
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आरकेएफएल ग्रुप के उपाध्यक्ष शक्ति सेनापति व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय पार्षद श्रीमती प्रभाषणी कलुण्डिया एवम वीर प्रहरी प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर रविनंदन जी भी मौजूद रहे.वही साथ मे संस्था के सदस्य डॉक्टर जे के गांगुली,अजय कुमार,राजीव शाही, शशिकांत कुमार,सुनील सिंह, अमित रावत,अजय कुमार,संतोष झा,आशीष झा,अमित शर्मा आदि सदस्यगण मौजूद रहे.