आदित्यपुर : अंबेडकर चौक पर भाजपा के कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई, बाबा साहेब को माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:अंबेडकर चौक आदित्यपुर 2 में आज भाजपा एससी मोर्चा जिला कमेटी के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एक जयंती समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई और क्षेत्र के विधायक चम्पई सोरेन शामिल हुए. उन्होंने बाबा साहेब को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज हमलोग देश रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने एकत्र हुए हैं. संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर को कांग्रेस पार्टी ने धोखा दिया था. कांग्रेस पार्टी की मूल प्रकृति में ही धोखा लिखा है. यहां तक कि उन्हें चुनाव में हराने का काम किया था. कांग्रेस पार्टी अलग झारखंड के विरोधी थे. कांग्रेस पार्टी आदिवासी विरोधी है. झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों को बढ़ावा दिया जिसका परिणाम है कि आज यहां धर्मांतरण का बोलबाला है. उन्होंने कहा कि भाजपा ही देश के साथ झारखंड को घुसपैठियों से मुक्त करा सकती है. कांग्रेस पार्टी को कोई हक नहीं है कि वो संविधान निर्माता के संविधान को लेकर पदयात्रा करे. अन्य वक्ताओं ने अपने संबोधन में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के मूलमंत्र संगठित हो, शिक्षित बनो, संघर्ष करो के नारों को बुलंद किया. साथ ही समाज के एकत्रीकरण की बातें कही. समाज में फैली जाति धर्म और भाषा आधारित विखंडन को समाप्त करने का नारा दिया. समारोह का संचालन जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने किया. मौके पर एसटी मोर्चा की जिला कार्यसमिति सदस्य रमेश हांसदा, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय पासवान, छायाकांत गोराई, बबलू सोरेन, रंजीत प्रधान, पितोवास प्रधान, गुरुचरण महतो, आरआईटी मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, सतीश शर्मा, राकेश मिश्रा, धर्मेंद्र उर्फ चंचल गोश्वामी, लोजपा नेता रंजीत कुमार, सरयू पासवान, भोगेंद्र नाथ झा, मनोज तिवारी, पूर्व पार्षद प्रभासिनी कालूण्डिया, महेंद्र बाँसवाला, रश्मि मुर्मू, माला सिंह, एससी मोर्चा के कोल्हान प्रभारी, संजीव रंजन, स्वप्निल सिंह, श्याम दास, प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे.


