आदित्यपुर : फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन ने डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र, लंबित मांगों की दिलाई याद

0
Advertisements
Advertisements

Adityapur : फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन ने सोमवार को डीसी रविशंकर शुक्ला से मिलकर उनके माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम एक मांग पत्र सौंपा है और उन्हें अपनी लंबित मांगों की याद दिलाई है. लंबित मांगों में प्रति क्विंटल अनाज वितरण के लिए 1 रूपये के बदले 50 पैसा दिया गया और 50 पैसा बाद में देने का आश्वासन दिया गया जो आज तक लंबित है. इसके अलावा राज्य में सभी दुकानदारों को 15 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा के लिए स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराने, दुकानदारों का आकस्मिक निधन पर तत्काल उसे श्राद्धकर्म के लिए 3 लाख रुपये देने, हर पंचायत में कम से कम 2-3 क्विंटल चावल, प्राकृतिक आपदा और गरीब लोगों के श्राद्धकर्म हेतु उपलब्ध कराने ताकि कम से कम 50 किलो प्रति परिवार को देने की व्यवस्था हो सके, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास दुकानदारों को 1000/- रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा किये थे जो आज तक प्रभावी नहीं हुआ, उसपर अमल किया जाय, दुकानदारों को दुकान भाड़ा और ई पॉश मशीन का रील तथा बिजली बिल के लिए कम से कम 3000/-रुपये हर माह भुगतान किया जाय, जो दुकानदार स्वेच्छा से सेवा निवृति लाभ लेना चाहें उन्हें कम से कम 10000/- रुपये जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाय, पी०डी०एस० में युवाओं को बहाली की जाय ताकि सरकार में एक अच्छ संदेश जाए, प्रत्येक परिवार को 2 किलो चीनी प्रति माह उपलब्ध कराई जाय, किराशन तेल की उपलब्यता 50 से 60 रूपये प्रति लीटर किया जाय इसके अलावा जनवरी 2024 से लंबित एनएफएस का कमीशन का अविलंब भुगतान कराई जाए. ज्ञापन एसोसिएशन के प्रदेश सचिव फुलकांत झा के नेतृत्व में सौंपा गया है.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed