आदित्यपुर : राजद में गुटबाजी चरम पर, विस चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य को लेकर वीरेंद्र और राजेश को निष्कासन की उठ रही मांग, पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप में मचा है घमासान…



लोक आलोक डेस्क/Adityapur : राजद (राष्ट्रीय जनता दल) में गुटबाजी चरम पर है. इस बात का खुलासा पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप में छिड़ी बयानबाजी से साबित हो रही है. जिसमें राजद के पदाधिकारी एक दूसरे पर जमकर छींटाकशी कर रहे हैं. व्हाट्सएप ग्रुप में विस चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य को लेकर पार्टी के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र यादव और सचिव राजेश यादव को निष्कासन की मांग भी उठ रही है. बता दें कि दोनों नेताओं पर पार्टी लाइन से हटकर समाजवादी पार्टी के लिए काम करने का आरोप लगा था जिसकी शिकायत भी प्रदेश कमेटी से की गई थी. व्हाट्सएप ग्रुप में घमासान तब मचा है जब रविवार को पार्टी की एक बैठक जमशेदपुर परिसदन में हुई है जिसमें 13 अप्रैल को कार्यकर्ता सम्मेलन करने का निर्णय हुआ है. जिसको लेकर पार्टी के अंदर ही तू तू मैं मैं चल रही है. पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष सुभाष यादव खुले आम पार्टी के महासचिव वीरेंद्र यादव और सचिव राजेश यादव को झूठा आदमी बताते हुए उनसे बिना पूछे जिले में कार्यक्रम तय करने का आरोप लगा रहे हैं, इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के बजाय किसी और क पक्ष में काम करने का आरोप लगा रहे हैं. जिलाध्यक्ष सदस्यता प्रभारी जनार्दन यादव को संगठन का जिला प्रभारी बताए जाने पर भी खासा नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. कुल मिलाकर राजद के व्हाट्सएप ग्रुप में छिड़ी बयानों के तीर संगठन के लिए हितकर नहीं मालूम जान पड़ता है.

