आदित्यपुर: पुरेंद्र के प्रयास से टोल ब्रिज मोड़ पर लगा एलईडी हाई मास्ट लाइट, राहगीरों में खुशी…

0
Advertisements

आदित्यपुर: टाटा कांड्रा रोड स्थित टोल मोड़ के निकट ट्रैफिक चेकिंग पॉइंट के पास कल शाम एलईडी हाई मास्ट लाइट एटीबीसीएल द्वारा लगाकर चालू कर दिया गया. नए एलईडी हाई मास्ट लाइट में 200 वाट के 12 एलईडी लाइट लगे हुए हैं और इस हाई मास्ट लाइट की कवरेज क्षमता 50 मीटर है.

Advertisements

 

 

ज्ञातव्य है कि पूर्व में हाई मास्ट लाइट में लगा सभी 400 वाट के 12 सोडियम वेपर लाइट और चौक पूरी तरह से कई महीनों से खराब हो चुके थे. इसके चलते टोल मोड़ पर हमेशा अंधेरा रहता था. राहगीरों को परेशानी होती थी और दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी. पुरेंद्र के प्रयास से एटीबीसीएल द्वारा 24 जून को 100 वाट के 6 एलईडी लाइट लगाकर आंशिक रूप से चालू कर दिया गया था.

 

 

उसी समय पुरेंद्र नारायण सिंह ने एटीबीसीएल से टोल ब्रिज मोड़ के निकट 15 दिनों के अंदर एलईडी हाई मास्ट लाइट स्थापित किए जाने की मांग की थी.

 

 

आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने आज एटीवीसीएल प्रबंधन से उनके कार्यालय में मुलाकात कर टोल मोड़ के निकट एक सुलभ शौचालय और मिनी वाटर सप्लाई स्कीम के तहत पेयजल की व्यवस्था किए जाने की मांग की, जिस पर एटीबीसीएल प्रबंधन ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे संतोष यादव, मिथिलेश कुमार झा शामिल थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed