आदित्यपुर: कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष बिशु हेंब्रम पर यौन शोषण का लगा आरोप, यौन शोषण जैसे संगीन आरोपों पर कांग्रेसियों की चुप्पी शर्मनाक : सतीश शर्मा…..

0
Advertisements

Adityapur: भाजपा नेता सतीश शर्मा ने पिछले कुछ दिनों से चल रहे सरायकेला-खरसावां कांग्रेस जिला अध्यक्ष विशु हेंब्रम पर एक आदिवासी महिला द्वारा लगाए गए बलात्कार जैसे संगीन मामलों पर प्रशासन द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग की है.

Advertisements

 

सतीश शर्मा  (भाजपा नेता )

बता दे भाजपा नेता सतीश शर्मा ने कहा की जिले की कांग्रेसी नेता का नैतिक पतन हो गया है. अपने जिला अध्यक्ष पर लगे बलात्कार एवम महिला उत्पीड़न जैसे गंभीर मामलों पर जिले के कांग्रेसी नेता कान में रुई डालकर चुप्पी साधे हुए हैं. साथ ही जनता का ध्यान भटकाने हेतु तरह तरह के हथकंडे अपनाते है. राहुल गांधी की सजा को हाईकोर्ट ने बरकरार रखा है. कोर्ट के फैसले की बौखलाहट में जिले के कांग्रेसी नेता न्यायलय विरोधी तरह तरह के ब्यान और कार्यक्रम कर रहे है जो न्यायालय के अवमानना का मामला बनता है.

 

 

वही भाजपा नेता सतीश शर्मा ने कहा की जल्द ही जिले के कांग्रेसी नेताओं के न्यायलय अवमानना संबंधित साक्ष्यों को गुजरात के संबंधित न्यायलय में प्रस्तुत करेगे.

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

Thanks for your Feedback!

You may have missed