आदित्यपुर : झारखंड में औद्योगिक इको सिस्टम में सुधार के लिए जियाडा और स्टेकहोल्डर्स के सहयोगात्मक प्रयासों पर चर्चा

0
Advertisements

Adityapur : झारखंड में औद्योगिक इको सिस्टम में सुधार के लिए जियाडा और स्टेकहोल्डर्स के सहयोगात्मक प्रयासों पर चर्चा के लिये शनिवार को जियाडा के सचिव राजेश कुमार सिंह और फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदधारियों की बैठक हुई. बैठक का आयोजन जियाडा सचिव की ओर से किया गया. जिसमें राज्य के औद्योगिक विकास से जुड़े बिंदुओं पर सकारात्मक चर्चा हुई. बैठक में गहन विमर्श के उपरांत यह तय किया गया कि इस तरह की एक वृहद् बैठक कुछ दिनों बाद पुनः जियाडा के प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में की जाये. औद्योगिक इकाइयों की समस्याओं पर चैंबर ने अपने पूर्व में दिये गये ज्ञापन के निष्पादन पर भी चर्चा की. चैंबर के महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि यह चर्चा झारखंड में उद्योगों के विकास और राज्य के आर्थिक् विकास में योगदान देनेवाली प्रभावशाली रणनीतियों की नींव रखेगी. मौके पर चैंबर के उद्योग उप समिति चेयरमेन अजय भंडारी, प्रवक्ता सुनील सरावगी, विनोद कुमार अग्रवाल व दिगंबर उपस्थित थे.

Advertisements
See also  मनोविज्ञान में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए विशेष टिप्स: टीचर और काउंसलर प्रिया सिंह का मार्गदर्शन

Thanks for your Feedback!

You may have missed