आदित्यपुर विकास समिति मैट्रिक व इंटर के टॉपर्स को आज करेगी सम्मानित- पुरेंद्र

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):-आदित्यपुर विकास समिति द्वारा आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आज आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में प्रातः 11:00 बजे से आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत सभी हाई एवं10+2 स्कूलों यथा- डीएवी पब्लिक स्कूल, एनआईटी; सेंट्रल पब्लिक स्कूल आदित्यपुर; गायत्री शिक्षा निकेतन, आदित्यपुर; न्यू कॉलोनी उच्च विद्यालय,; श्री राम इंग्लिश हाई स्कूल आदित्यपुर; वीणापानी उच्च विद्यालय गम्हरिया; एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय गम्हरिया; विद्या भारती हाई स्कूल गम्हरिया एवं आदर्श विकास विद्यालय स्टेशन रोड गम्हरिया के मैट्रिकुलेशन एवं इंटरमीडिएट में टॉप-5 अंक लाने वाले लगभग 150 छात्र- छात्राओं को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के कर कमलो द्वारा सम्मानित करेगीl

Advertisements

पुरेंद्र नारायण सिंह ने छात्र-छात्राओं को अपने अपने अभिभावकों के साथ कार्यक्रम में आने की सलाह दी हैl ज्ञातव्य है कि आदित्यपुर विकास समिति पिछले लगभग 15 वर्षों से मैट्रिक व इंटर के टॉप 5 छात्र- छात्राओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाने का काम करते आ रही है l

कार्यक्रम को सफल बनाने में वीरेंद्र यादव, सत्य प्रकाश, एसएन यादव, देव प्रकाश, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, एसडी प्रसाद, मिथिलेश कुमार झा, अधिवक्ता संजय कुमार, विनोद जायसवाल, ऋषि गुप्ता, दिलीप मंडल, संतोष यादव, आशुतोष गुप्ता, राकेश कुमार इत्यादि लगे हुए हैंl

See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर से 4 ट्रेनों का परिचालन को लेकर डीआरएम का दौरा, खामियां को दूर करने का दिया निर्देश, प्लेटफार्म पर बिजली, पानी, घड़ी, प्रतीक्षालय में मिली कमी

Thanks for your Feedback!

You may have missed