आदित्यपुर: विकास समिति ने निकाला शांति मार्च, पेयजल संकट के समाधान हेतु पुरेंद्र ने दिया सुझाव, सौंपा ज्ञापन…

0
Advertisements

आदित्यपुर: नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर विकास समिति ने कल्पनापुरी पुलिया से लेकर आदित्यपुर नगर निगम तक आदित्यपुर नगर निगम में व्याप्त पेयजल संकट के समाधान की मांग को लेकर शांति मार्च निकाला गया. प्रशासक व अपर नगर आयुक्त, आदित्यपुर नगर निगम से मिलकर ज्ञापन सौंपा.

Advertisements

आदित्यपुर विकास समिति शांति मार्च निकालते हुए…

 

पुरेंद्र नारायण सिंह ने प्रशासक व अपर नगर आयुक्त को बताया कि आदित्यपुर नगर निगम में जल स्तर लगातार नीचे जाने के कारण पूरे नगर निगम क्षेत्र में गंभीर जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. लोगों का व्यक्तिगत बोरिंग फेल हो चुका है. नया बोरिंग कराने में भी आम जनता को परमिशन लेने में काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है. पुराने जलापूर्ति योजना से आबादी का मुश्किल से 10- 20% लोगों को आवश्यकता से भी कम पानी मिल पाता है. नगर निगम द्वारा टैंकर से की जा रही जलापूर्ति भी नाकामी साबित हो रही है. जिंदल द्वारा आदित्यपुर बृहद जलापूर्ति योजना का काम धीमी गति से चल रहा है.

 

आदित्यपुर विकास समिति ने पेयजल संकट के समाधान हेतु सुझाव देते हुए ज्ञापन में कहा है कि सभी 35 वार्ड में शीघ्रताशीघ्र 2-2 डीप बोरिंग पाइपलाइन सहित कराई जाए. चापाकल, डीप बोरिंग की खराबी होने पर बनाने एवं टैंकर से जलापूर्ति हेतु अधिकृत पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया जाए. आदित्यपुर नगर निगम एवं अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा प्रतिदिन टैंकर से की जा रही जलापूर्ति के लिए पानी की व्यवस्था जुस्को जमशेदपुर से की जाए. क्योंकि सीतारामपुर प्लांट से टैंकर हेतु पानी देने के कारण इसका सीधा असर सप्लाई पानी पर पड़ता है. उन्होंने कहा यदि टैंकर का पानी जमशेदपुर से आने लगी तो आदित्यपुर के कई घरों को सप्लाई का पानी पूर्ण रूप से मिल पाएगा. बस्तियों के साथ- साथ सभी अपार्टमेंट/ फ्लैट में भी समान रूप से टैंकर द्वारा जलापूर्ति निगम को सुनिश्चित करना चाहिए. बहुमंजिली घरों/ इमारतों में पानी देने के लिए मोटराइड टैंकर की व्यवस्था की जाए. जिंदल द्वारा आदित्यपुर जलापूर्ति योजना के काम में बरती जा रही शिथिलता की सूक्ष्मता से जांच कराई जाए.

पेयजल समस्या समाधान हेतु नारे लगाते हुए….

आदित्यपुर नगर निगम द्वारा प्रदत्त सुविधाएं एवं कार्यों के लिए अधिकृत संबंधित पदाधिकारियों का नाम, मोबाइल नंबर सभी प्रमुख समाचार पत्रों एवं मीडिया माध्यमों में प्रकाशित की जाए ताकि आम जनता अपनी -अपनी समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सके और उसका समाधान हो सके. निगम द्वारा टैंकर से जलापूर्ति की वार्ड वार सूची और समय/ तिथि अखबारों/ मीडिया में प्रकाशित की जाए, ताकि आम जनता को पानी के लिए घंटों इंतजार ना करना पड़े. गंभीर जल संकट वाले क्षेत्रों की क्रमवार सूची बनाकर पानी टैंकर की संख्या और पानी की मात्रा निर्धारित की जाए. नगर निगम टैंकरों की संख्या और बढ़ाएं ताकि पेयजल संकट से जूझ रही जनता के समस्याओं का निदान हो सके.

 

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

वही आदित्यपुर विकास समिति के मांगों को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद प्रशासक व अपर नगर आयुक्त ने कहा कि सभी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही सभी वार्ड का सर्वेक्षण करने के उपरांत आवश्यकता अनुसार डीप बोरिंग की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने यह भी आश्वस्त किया की पिछले वर्षों की तरह इस बार भी जुस्को से संपर्क कर 1 लाख गैलन पानी प्रतिदिन मंगाया जाएगा ताकि सप्लाई पानी में सुधार किया जा सके. उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि शीघ्र ही पानी टैंकर की संख्या बढ़ाई जाएगी और पानी बचने पर और डिमांड आने पर अपार्टमेंट को भी टैंकर से जलापूर्ति की जाएगी.

 

बता दे इससे पूर्व आदित्यपुर विकास समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में कल्पनापुरी पुलिया के समीप एकत्र हुए और वहां से शांति मार्च करते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचे. प्रकाशक व अपर नगर आयुक्त ने 10 लोगों को मिलने की अनुमति प्रदान की. उसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासक व अपर नगर आयुक्त से मुलाकात की एवं आदित्यपुर में व्याप्त जल संकट के समाधान हेतु आदित्यपुर विकास समिति के सुझावो पर बिंदुवार वार्ता की.

 

 

प्रतिनिधिमंडल में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे अर्जुन प्रसाद यादव, वीरेंद्र यादव, राजेश कुमार यादव, रामचंद्र पासवान, देव प्रकाश, एसडी प्रसाद, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, उमाशंकर राम, सेवा सिंह, पूर्व पार्षद संदीप साहू, प्रभास कुमार झा, मुकेश गिरी, जवाहरलाल सिंह, पुष्पा सिंह, संतोष यादव, आशुतोष कुमार गुप्ता, शंभू राय, संजय बेहरा, सुदर्शन प्रसाद, सुचिता बारिक, कैलाश शाह, राकेश कुमार, शास्त्री कुमार, अनिल कुमार, ओमप्रकाश सिंह, श्याम नारायण सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed