उत्तमडीह में आदित्यपुर विकास समिति ने किया वृक्षारोपण, स्मृति वृक्ष लगाना सराहनीय कदम : रजनीश- रोहन

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर:- आदित्यपुर नगर परिषद, वार्ड संख्या-1 अंतर्गत उत्तमडीह फुटबॉल मैदान में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर विकास समिति द्वारा मैदान के चारों ओर एवं श्री श्री गणेश मंदिर एवं काली मंदिर के प्रांगण में मुख्य अतिथि युवा उद्यमी रजनीश सिंह, युवा उद्यमी रोहन सिंह, युवा समाजसेवी वीरेंद्र यादव, पार्षद सिद्धनाथ यादव, राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी हसन इमाम मल्लिक, जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स के क्रिकेट कोच सतीश सिंह, राजद के पूर्व प्रदेश सचिव देव प्रकाश, युवा समाजसेवी प्रमोद गुप्ता के कर कमलों द्वारा उद्यमी स्वर्गीय नरेंद्र कुमार बेहरा, एशिया के पूर्व अध्यक्ष उद्यमी स्वर्गीय प्रमोद कुमार सिंह, एशिया के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय बी पी सिंह के स्मृति में लोहे की जाली सहित कुल 25 स्मृति वृक्ष लगाए गए.

Advertisements
Advertisements

वृक्षारोपण कार्यक्रम से पूर्व युवा उद्यमी रजनीश सिंह एवं युवा उद्यमी रोहन सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से समाज के पूर्वजों एवं स्वर्गीय लोगों के स्मृति को जिंदा रखना एक सराहनीय कदम है.  वृक्षारोपण से पूर्व अपने संबोधन में आदित्यपुर विकास समिति के संरक्षक एवं यादव समन्वय समिति के वरीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने आदित्यपुर को ग्रीन आदित्यपुर बनाने के लिए प्रयासरत एवं कृतसंकल्पित आदित्यपुर विकास समिति के कार्यों की सराहना की एवं आम जनता से पुरेंद्र नारायण सिंह के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया.  अपने संबोधन में पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि हर वार्ड में लोहे की जाली सहित कुल 300 स्मृति वृक्ष लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को वार्ड नंबर- 33 अंतर्गत प्लैटिना सीटी फुटबॉल मैदान में 50 लोहे की जाली सहित स्मृति वृक्ष लगाए जाएंगे.

See also  बोड़ाम में वज्रपात से मूर्छित किसान अजय ने तोड़ा दम

कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह एवं संचालन शिक्षाविद एस डी प्रसाद ने किया. कार्यक्रम को पूर्व पार्षद  कुंती महतो, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष महेश्वर महतो, अधिवक्ता संजय कुमार, निरंजन महतो, कमल कांत महतो, बबलू महतो गौरंगो दास सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया .

Thanks for your Feedback!

You may have missed