आदित्यपुर : हिन्दुओ की घटती संख्या चिंताजनक: मिलिन्द पराडे…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:विश्व हिन्दू परिषद सरायकेला खरसावां जिला के द्वारा आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के सभागार में बुधवार की शाम श्रीराम महोत्सव एवं हिन्दू की घटती जनसंख्या (झारखंड की डेमोग्राफी में बदलाव) विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई.


संगोष्ठी का शुभारंभ भारत माता और राजा रामचंद्र की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिन्द पराँडे ने कहा कि राम जी के जीवन से प्रेरणा लें, हमारे अगल-बगल मे क्या घटित हो रहा है, यह भी देखना है. धर्म, संस्कृति और समाज की रक्षा हर हिंदू का दायित्व है. भारत में हिंदुओं का जन्म दर 2 प्रति शत् से भी कम है, इस पर हर हिंदू परिवार को सोचना होगा. 100 वर्ष मे मुसलमान की पांच पीढ़ियां होती है, और हिंदुओ की हमे सोचना होगा. आज धर्म पर संकट है हमारे अस्तित्व के विषय पर सोचने का समय है धर्म रक्षा पर सोचने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में एसिया के अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल, अरुण सिंह, भगवान सिंह, प्रकाश मेहता, एसिया के पूर्व अध्यक्ष संतोष खेतान व पूर्व महासचिव दशरथ उपाध्याय, विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष राजू चौधरी, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष ज्ञानचंद जायसवाल, मुन्नीलाल महतो, कर्नल आर पी सिंह, संजय शर्मा, भूषण सिंह, सतीश शर्मा, बीरेंद्र सिंह, अशोक सिंह, आलोक कुमार, शेखर, अनिशा सिन्हा, मालती देवी, निरु सिंह आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन विहिप के जिलाध्यक्ष डॉ जे एन दास ने किया.
