आदित्यपुर: पार्षद नीतू शर्मा ने पेंशन के मुद्दों पर गम्हरिया सीओ को सौंपा ज्ञापन, कहा- लाभार्थियों को नहीं मिल रही सेवा, जल्द समस्याओं का करे समाधान…..
आदित्यपुर: नगर निगम वार्ड 17 की पार्षद नीतू शर्मा बुधवार को गम्हरिया, सीओ मनोज कुमार से मिलकर वृद्धा, विधवा, दिव्यांगो का पेंशन के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा वृद्धा, विधवा, दिव्यांगो का जल्द पेंसन चालू कराया जाए. उन्होंने कहा अधिकारियों के चक्कर काट रहे पीड़ितो का कहना है कि लाभार्थी अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. पीड़त कहते हैं कि अधिकारियों से कहने के बाद भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है.
बता दे पार्षद नीतू शर्मा ने गम्हरिया सीओ को यह भी बताया कि पेंशनधारियों को पेंशन नही मिलने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गरीब लोग बेहद परेशानी से गुजर बसर कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त कई पात्र लोगों की पेंशन भी रोक दी गई है. लोग बैंकों के चक्कर लगा रहे है, लेकिन कई महीनों से खातों मे पेंशन नहीं आ रही है. जिसकी वजह से बुर्जुगों को परेशानी हो रही है.
गम्हरिया, सीओ मनोज कुमार ने पेंशन समस्याओं का समाधान करने का दिया आश्वासन
वही पार्षद नीतू शर्मा ने मांग किया है की जिन लोगों की पेंशन रोकी गई है, उसको जल्द बहाल किया जाए. अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने आश्वासन दिया है कि जल्द समस्याओं का समाधान करा दिया जाएगा.