आदित्यपुर : दिल्ली विधानसभा चुनाव में झारखंड के कांग्रेसी नेता करेंगे प्रचार, प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी सूची
Adityapur : दिल्ली विधानसभा चुनाव में झारखंड के कांग्रेसी नेता चुनाव प्रचार करेंगे. इस बाबत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जिले के वरीय उपाध्यक्ष फ़ूलकान्त झा ने पिछले दिनों आदित्यपुर आए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को नेताओं की सूची सौंप कर इसपर एआईसीसी की राष्ट्रीय कमेटी से अनुमति मांगने की अपील की है. श्री झा ने बताया कि दिल्ली के कई ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं जहां बिहार झारखंड के लोग वर्षों से रहते हैं जिन्हें सकारात्मक रूप से कन्विंस कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराया जा सकता है. श्री झा ने बताया कि खासतौर पर मैथली और मगही भोजपुरी भाषियों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कारगर साबित हो सकती है. प्रदेश अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि वे उनकी भावनाओं से राष्ट्रीय कमेटी को जरूर अवगत कराएंगे चूंकि यह पार्टी और संगठन के पक्ष में एक कारगर कदम है.