आदित्यपुर:न्यू कॉलोनी उच्च विद्यालय में 14 नवंबर झारखंड स्थापना दिवस के पूर्व दिवस पर बाल दिवस व झारखंड स्थापना दिवस मनाया गया!बच्चों के बीच रखा गया ज्ञान से संबंधित क्विज कंपटीशन”देखे video बच्चों ने किस तरह दिखाए हस्तकला…
आदित्यपुर:न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर छात्राओं के बीच ज्ञान से संबंधित क्विज कॉम्पिटिशन आयोजीत किया गया.वही कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के बीच चाचा नेहरू व भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर किया गया.
छात्रा से साइंस कला की जानकारी लेते नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह
प्रधानाचार्य ने बताया बाल दिवस के अवसर पर बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं एवं झारखंड स्थापना दिवस के पूर्व दिवस भी मना रहे हैं कंपटीशन में विद्यार्थी बढ़-चढ़कर भाग लिए हैं विद्यार्थियों द्वारा कविता पाठ भी रखा गया है.
हस्तकला के दृश्य
वहीं विद्यार्थियों द्वारा साइंस एग्जीबिशन भी लगाया गया बहुत सारे नारे भी लिखवाए गए है ताकि बच्चे अपने अभिव्यक्ति को प्रकाश कर सकें.आखिर वह क्या बोलना चाहते हैं समाज को क्या संदेश देना चाहते हैं.प्रधानाचार्य ने बताया श्रीनाथ बी.एड कॉलेज का बहुत बड़ा योगदान रहा है उन्होंने कहा श्रीनाथ कॉलेज के सहायता से बच्चों को पढ़ा पा रहे हैं.
video
उन्होंने कहा हमारे विद्यालय में 1100 विद्यार्थी व 10 शिक्षक है.कॉम्पिटिशन में भाग लेते छात्राओं ने कई तरह के चित्रकला को दर्शाया छात्राओं को कई तरह के प्रश्न पूछे गए प्रश्न का जवाब देते छात्राओं को चयनित किया गया.
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह,जुस्को के एसडीजीएम, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुब्रता महतो आदि शामिल रहे कार्यक्रम में साथ देने इनर विल व मारवाड़ी महिला मंच भी उपस्थित रहे.
बाईट-
संध्या रानी प्रधान ( प्रधानाचार्य – न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय )