आदित्यपुर : उप नगर आयुक्त से मिलकर मानगो का कचरा आदित्यपुर में डंपिंग करने का चेतना मंच ने किया विरोध

0
Advertisements

Adityapur : आदित्यपुर नगर निगम की उप नगर आयुक्त पारूल सिंह से मिलकर झारखंड चेतना मंच के प्रतिनिधियों ने मानगो का कचरा आदित्यपुर में डंपिंग करने का विरोध किया है. मंच ने आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक के नाम ज्ञापन सौंप इसका कड़ा विरोध किया है कि मानगो नगर निगम का कचड़ा आदित्यपुर में डंप होगा. मंच के अध्यक्ष सुरेशधारी ने कहा है कि जैसा कि आज के समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि मानगो नगर निगम क्षेत्र में विगत कई दिनों से जमा कचडा को आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में गिराने की बात आई है. जो कि अविवेकपूर्ण निर्णय है. जैसा कि ज्ञात हो आदित्यपुर नगर निगम के क्षेत्र से निकलने वाले कचड़ा का प्रबन्धन का ही आज तक कोई हल या स्थान तय नहीं हो सका है. वैसी परिस्थिति में दूसरे निगम क्षेत्र का कचरा यहाँ गिरवाना न्यायोचित नहीं होगा. इसको लेकर यहां की जनता में काफी आक्रोश है. अतः पहले आदित्यपुर में कचरा निस्तारण प्लॉट और समुचित प्रबंधन सुनिश्चित होना चाहिए. तत्पश्चात ही कोई निर्णय लिया जाना चाहिए. अगर ऐसा नही हुआ तो आदित्यपुर की जनता सड़कों पर उतरकर विरोध करने को मजबूर होगी.

Advertisements
See also  बालीगुमा में साढ़े 3 साल के मासूम से अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास

Thanks for your Feedback!