आदित्यपुर : जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सापड़ा में बड़े पैमाने में हो रही संचालित जावा महुआ शराब भट्टियों को ध्वस्त किया, एक गिरफ्तार, “देखें.video….

0
Advertisements

आदित्यपुर : सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के निर्देश पर अवैध कारोबार के विरुद्ध पुलिस एक्शन मोड में है. इसी क्रम में ज़िला पुलिस को अवैध शराब कारोबारी सापड़ा के उत्तमडीह निवासी शिवा मंडल के अवैध शराब ठिकाने के विरुद्ध कार्रवाई में सफलता प्राप्त हुई है. पुलिस ने शिवा मंडल के अवैध देसी शराब ठिकाने पर छापामारी करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब और निर्माण कार्य के सामानों को जब्त करते हुए धंधे में शामिल व्यक्ति विशंभर सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

Advertisements
Advertisements

 

देखें video….

 

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने बताया पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि उत्तमडीह में अवैध शराब कारोबारी शिवा मंडल द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध शराब का निर्माण कराया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस द्वारा छापामारी करते हुए 800 लीटर अवैध देसी महुआ शराब जब्त किया गया. इस दौरान यहां संचालित शराब भट्टी को भी ध्वस्त किया गया, पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान यहां से पिकअप वैन, एक मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल फोन समेत शराब निर्माण में प्रयुक्त ‘सामानों को ज़ब्त किया है.

 

छापामारी दल में शामिल एसडीपीओ हरविन्दर सिंह, आलोक कुमार दूबे पुलिस केन्द्र सरायकेला खरसावां, पु०अ०नि० प्रकाश कुमार रजक, काड्रा थाना, पु०अ०नि० रितेश कुमार सिंह, पुलिस केन्द्र सरायकेला, स०अ०नि० जय नारायण शर्मा, आदित्यापुर थाना, स०अ०नि० मुरारी शंकर, गम्हरिया थाना एवं सशस्त्र बल शामिल रहे.

बाईट-

डॉ. बिमल कुमार (एसपी- सरायकेला खरसावां)

Thanks for your Feedback!

You may have missed