आदित्यपुर : बंगीय समिति ने भाषा के प्रचार प्रसार के लिए गोपाल मैदान में शुरू किया कार्यक्रम



आदित्यपुर:- रविवार को गोपाल मैदान में पिछले वर्ष की तरह बंगीय समिति के द्वार बांग्ला भाषा के प्रचार प्रसार के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरूभाई तथा बंगभाषी समिति के महासचिव उत्तम जी अपने सभी सदस्यों के साथ लगे हुए हैं. आज कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. बंग भाषा के प्रचार प्रसार के लिए स्वामी स्वरूपानंद परमहंसदेव भी अपने कार्य काल में कई कार्यक्रम किए और विभिन्न स्थानों में भ्रमण कर इस भाषा के प्रचार प्रसार अपने विचारों को रखा. स्वामी जी द्वारा कई कविताएं, लेख, गीत लिखे गए हैं जो पूरे देश में प्रसारित हैं. नई पीढ़ी के चरित्र गठन पर भी कई लेख उनके हैं. बोकारो के पास मल्ट्रीवर्सिटी पुनपुन की आश्रम स्थित हैं जहां गरीब बच्चों को स्कूल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई और छात्रावास में रहने की निशुल्क व्यवस्था है. इसी क्रम में बंगला के प्रचार प्रसार के लिए स्वामी जी द्वारा लिखी किताबें और उनके आश्रम में तैयार किए गए दवाईयां आज गोपाल मैदान में स्टॉल लगाई गई ताकि सभी इसका लाभ उठा सके. आज पूर्वाह्न 11 बजे अखंड मंडली जमशेदपुर के सचिव संजीव चंद्र राय द्वारा इस स्टॉल का उद्घाटन किया गया जिसमें कई गुरु भाई बहन लोग उपस्थित थे. पुनपुन आश्रम से भी योगा में अपनी प्रतिभागी के रूप में शामिल हो रहे हैं. आज के कार्यक्रम में रामकृष्ण मिश्र, भीश मालाकार, विश्वनाथ कर्मकार, देवाशीष घोष, चंदन मोहंती, प्रदीप पॉल, हिमांशु दा, सुजीत चक्रवर्ती, केशव महतो, विजय महतो, योगा शिक्षक राजेन ब्रह्मचारी, स्वप्न प्रामाणिक आदि उपस्थित थे.

