आदित्यपुर : 4 बजे सुबह पत्नी से मांगा खाना, नहीं उठी तो पत्नी और 5 साल के बेटे को तवे से मारकर ले ली जान…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक डेस्क/Adityapur : चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत तामुलिया में पत्नी रविबारी सिंह मुंडा एवं पांच वर्षीय पुत्र गोलू मुंडा की धारदार हथियार से काटकर हत्या करने के मामले में आरोपी सुखराम मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. महज 8 घंटे में पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन कर दिया है. चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी शराब का सेवन करता था. बीती रात वह शराब पीकर सोया था. सोमवार तड़के सुबह उसकी नींद खुल गई तब तक पत्नी सोई हुई थी. इस बीच उसने पत्नी को जगा कर खाना मांगा. इस पर पत्नी ने इनकार कर दिया. नतीजतन उसने घर में रख लोहे के तवे से पत्नी के सिर पर गंभीर प्रहार किया. जिससे लहूलुहान अवस्था में पत्नी की मौत हो गई. आक्रोशित हत्या आरोपी सुखराम मुंडा ने 5 वर्षीय बेटे को भी इसी आक्रोश में लोहे के तवे से पीट कर मार डाला. पुलिस मृतक रविबारी एवं उसके 5 वर्षीय पुत्र गोलू के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल लाया. गिरफ्तार आरोपी सुखराम मुंडा के भाई सायना मुंडा ने बताया कि उसका बड़ा भाई सुखराम के पास वाले कमरे में किराए पर रहता है. सुबह 8 बजे के आसपास अपनी पत्नी रविबारी एवं पुत्र गोलु कि जब हत्या कर रहा था उसे समय कमरे के अंदर से बचाओ-बचाओ की आवाज आई, परंतु कमरा भीतर से बंद था जिसके कारण आसपास के लोग कमरे में दाखिल नहीं हो पाए. सोयना मुंडा ने बताया कि हम दोनों भाई एक ही मकान मालिक के यहां किराए पर रहते हैं. सुबह-सुबह जब दोनों पति-पत्नी में झगड़ा बढ़ गया तो भाभी ने मुझे आवाज लगाई. जब मैं वहां पहुंचा तो मेरा भाई सुकराम मुंडा ने मुझे धकेलते हुए दरवाजा बंद कर लिया. अंदर से जोर-जोर की चीखें आने लगीं तब मैं दौड़कर मकान मालिक को बुलाने गया. इसी बीच मेरे भाई ने भाभी और भतीजे हत्या कर दी. जब मैं मकान मालिक के साथ वापस आया तो उसने खुद ही दरवाजा खोल दिया. हम अंदर गए तो देखा कि भाभी और भतीजा मृत पड़े हुए थे.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed