आदित्यपुर : आउटबोर्ड लॉजिस्टिक्स सेफ्टी टिम के द्वारा 36 वाँ नेशनल रोड सेफ्टी का हुआ आयोजन

0
Advertisements
Advertisements

Adityapur : जमशेदपुर के टाटा स्टील सीआरएम बारा में आउटबोर्ड लॉजिस्टिक सेफ्टी टीम के द्वारा 36वां नेशनल रोड सेफ्टी 2025 का आयोजन किया गया. जिसमें बड़े वाहन के चालकों और अप चालकों को प्रशिक्षित किया गया और साथ ही साथ उन्हें हो रहे रोड दुर्घटनाओं से जागरूक किया गया. जिसमें 23 ट्रांसपोर्टरों और विक्रेता भागीदारों वाली आउटबाउंड लॉजिस्टिक्स (ओबीएल) टीम ने गर्व के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. समारोह की शुरुआत रिबन काटने और ध्वजारोहण से हुई, इसके बाद केक काटा गया और गुब्बारा छोड़ा गया. रतन टाटा जी को श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में टाटा स्टील जमशेदपुर के सम्मानित अधिकारियों ने भाग लिया. जिनमें नीरज सिन्हा (चीफ सेफ्टी), अजीत वर्मा (हेड ओबीएल), उदित वर्मा (हेड सेफ्टी), इरफान अख्तर (सीनियर मैनेजर), आनंद तिग्गा (मैनेजर), हेमंत सरना (सीनियर मैनेजर), पी. पी. ठाकुर ( सेफ्टी ऑफिसर), प्रदीप पराशर (मैनेजर ट्रांसपोर्ट पार्क कोऑर्डिनेशन) शामिल हुए. 23 ट्रांसपोर्टरों और विक्रेता में अश्मी लॉजिस्टिक्स, कलकत्ता कैरियर्स, सीजे डार्कल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, दशमेश राष्ट्रीय रोडवेज, एवरेस्ट ट्रांसपोर्ट, फ्रंटलाइन एसोसिएट्स, आइलैंड तीव्र प्राइवेट लिमिटेड, काबरा ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, कुंकल एंटरप्राइजेज, एमडी मूवर्स, एनकेसीपीएल, नितिन एंटरप्राइजेज, ऋषिराज ट्रांसपोर्ट को रिटको लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, बालाजी ट्रांसोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, सिद्धू ट्रेलर सर्विसेज, सुपर सोनिक लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड, तेजस कार्गो इंडिया लिमिटेड, यूनियन रोडवेज, उपयोगिता परिवहन कंपनी, विर्क कार्गो मूवर्स, वेस्टर्न कैरियर्स (आई) लिमिटेड शामिल रहे.

Advertisements
See also  ईडी टीम ने झारखंड सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव के मानगो आवास पर कर रही छापेमारी

Thanks for your Feedback!

You may have missed