आदित्यपुर : झारखंड फ़िल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन 17 फिल्में दिखाई गई, सिनेमाप्रेमियों ने उठाया लाभ, आज होंगी नई फिल्में प्रदर्शित

0
Advertisements

Adityapur : आदित्यपुर के एक कॉलेज के ऑडिटोरियम में इन दिनों चल रहे झारखंड फ़िल्म फेस्टिवल में दूसरे दिन 17 फिल्मों का स्क्रीनिंग्स किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न भाषाओं और विधाओं की फिल्में दिखाई गई जिसका सिनेमाप्रेमियों ने भरपूर मनोरंजन किया. यह फिल्में सिनेमा-प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव रहा.
दूसरे दिन दिखाई गई फिल्मों में “एज फॉर अस”, “सुना सुना लगेला रे”, “गजरा: द सेंट ऑफ लव”, “तोर पायल”, “व्हाट एल्स इज डेट”, दुग्गा, माला मैडम, ए गोरी, मन के बिना का प्रदर्शित किया गया. इन फिल्मों ने अपनी अनोखी कहानी, गहन भावनाओं और कलात्मक प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया. आज दिखाई गई फिल्मों के स्क्रीनिंग्स का मुख्य उद्देश्य झारखंड की कला, संस्कृति और सिनेमा को बढ़ावा देना था. प्रदर्शित फिल्मों में क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शॉर्ट फिल्म्स, डॉक्यूमेंट्री और फीचर फिल्मों का समावेश था. बुधवार को फेस्टिवल के तीसरे दिन नई फिल्में दिखाई जाएगी जिनमें “राम द रियल हीरो”, “गोलगप्पा”, “हिड़ीज”, “ए काजल गे”, “बेड पेरेंटिंग”, “गुलमाल” शामिल हैं. फेस्टिवल में फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों और कलाकारों ने अपनी फिल्मों की कहानियों और निर्माण के पीछे के संघर्षों को साझा किया. इसके साथ ही दर्शकों को फिल्मों से जुड़े तकनीकी पहलुओं और समाज पर उनके प्रभाव के बारे में समझने का अवसर मिला.
कार्यक्रम की सफलता में तकनीकी और ऐडमिनिस्ट्रेशन टीम का योगदान महत्वपूर्ण रहा. टेक्निकल टीम में अंजलि पासवान, मुस्कान ठाकुर, पूजा टुडू, ऋषिता डे, श्रुति प्रसाद, संध्या प्रसाद शामिल रहीं.
ऐडमिनिस्ट्रेशन टीम में हेड शिवांगी सिंह, असिस्टेंट इब्तिशाम फातिमा और अनन्या आर्या ने प्रमुख भूमिका निभाई. असिस्टेंट मैनेजर्स के रूप में सोनिया मंडल, अनिता महतो, स्वप्ना कुमारी और जोयश्री ने शानदार कार्य किया.
फेस्टिवल के फाउंडर संजय सत्पथी और राजू मित्रा तथाफेस्टिवल के डायरेक्ट डॉ शालिनी प्रसाद के मार्गदर्शन और देखरेख में यह आयोजन सफलतापूर्वक चल रहा है.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed