अदाकारा सुधा चंद्रन ने एयरपोर्ट पर हुई परेशानी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था,अब अपने इस बयान में CISF ने सुधा चंद्रन से मांगी माफी.

Advertisements

मुंबई :- बॉलीवुड और टीवी जगत की जानी मानी अदाकारा सुधा चंद्रन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। कुछ समय बाद ही  ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. वीडियो में अभिनेत्री ने बताया था कि जब भी वो वह प्रोफेशनल यात्रा पर होती हैं और हवाईअड्डे पर पहुंचती हैं, तो उन्हें हर बार अपना कृत्रिम अंग हटाने के लिए कहा जाता है जिससे उन्हें काफी प्ररेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर अनुभव के लिए वरिष्ठ नागरिक की तरह कार्ड जारी करने की भी अपील की थी। अब इस पूरे मामले पर CISF ने आधिकारिक बयान जारी किया है। अपने इस बयान में CISF ने सुधा चंद्रन से माफी मांगी है। CISF ने आधिकारिक बयान में कहा है कि “हम इस बात की जांच करेंगे कि संबंधित महिला कर्मियों ने सुधा चंद्रन से कृत्रिम अंग हटाने का अनुरोध क्यों किया। आश्वस्त करते हैं कि यात्रा करने वाले यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होगी।”

Advertisements
Advertisements

You may have missed