एक्शन हीरो अक्षय कुमार को हुआ कोरोना, बोले घर पर क्वारंटीन हूं

Advertisements
Advertisements

मुबई :  बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी हुए कोरोना से संक्रमित हो गया है. इस बारे में उन्होंने सोसल मिडिया के माध्यम से जानकारी पर पोस्ट करते हुए अक्षय ने यह जानकारी दी, कहा कि वह होम क्वारनटीन में हैं. आज सुबह मेरी कोविड 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं घर पर क्वारंटीन हूं और सभी जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं. मैं निवेदन करता हूं कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं अपना टेस्ट करवाएं और अपना ध्यान रखें. जल्द ही एक्शन में वापस लौंटूंगा. अक्षय कुमार की चार फिल्में पहले से बनकर पूरी हो चुकी हैं या फिर अपने निर्माण के अंतिम चरणों में थी. इनमें से सबसे पहले रिलीज होने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ है, जिसके अगले महीने रिलीज होने की उम्मीद है. फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज होने के बाद अक्षय की ‘बेलबॉटम’, ‘पृथ्वीराज’ और ‘अतरंगी रे’ फिल्में रिलीज की लाइन में हैं. इस साल अक्षय ने निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग पूरी कर ली है

Advertisements
Advertisements

 

See also  दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

You may have missed