बदनियती से जमीन बेचने का आरोप, सीओ ऑफिस में शिकायत…

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर  : सिविल कोर्ट, सरायकेला में मामला लंबित रहने के बावजूद अर्पणा चौधरी नामक महिला के द्वारा बदनियती से मौजा-आसंगी, वॉर्ड नंबर-4, खाता-08 (पुराना), प्लॉट नंबर-18, 19 (पुराना) की 12.67 तथा 5.75 डिसमिल जमीन न्यू डेवलपमेंट एरिया, गोलमुरी निवासी उमाशंकर तिवारी, पिता-राम प्रसाद तिवारी को जमीन बेचने की बात सामने आयी है. मामला एक हीं जमीन को अलग-अलग व्यक्तियों के नाम से बिक्री करने से संबंधित है. इस संबंध में आदित्यपुर निवासी पारामाऊँट कन्स्ट्रक्शन के प्रोपराईटर संतोष कुमार राय के द्वारा गम्हरिया के अंचलाधिकारी कार्यालय में लिखित शिकायत की गई है. पत्र में म्यूटेशन अप्लिकेशन संख्या-3726 आर/27, 2023-24 को खारिज करने का अनुरोध भी किया गया है.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : 4 बजे सुबह पत्नी से मांगा खाना, नहीं उठी तो पत्नी और 5 साल के बेटे को तवे से मारकर ले ली जान...

Thanks for your Feedback!

You may have missed