धनबाद-सासाराम इंटरसिटी में पहली बार जुड़ेगी एसी चेयरकार, 18 अप्रैल से शुरू होगी बुकिंग…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:धनबाद से सासाराम के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में अब सफर और भी आरामदायक होगा। 18 अप्रैल से इस ट्रेन में पहली बार एसी चेयरकार कोच जोड़ा जा रहा है। यह निर्णय धनबाद रेल मंडल के प्रस्ताव पर लिया गया है और इसकी आधिकारिक मंजूरी मिल चुकी है।


इस ट्रेन में अभी तक केवल जनरल और सेकेंड सीटिंग की ही व्यवस्था थी, जिसमें रिजर्वेशन की सुविधा भी उपलब्ध नहीं थी। लंबे समय से यात्रियों की मांग थी कि इसमें आरक्षित कोच भी जोड़े जाएं। ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस को एलएचबी कोच मिलने के बाद उपलब्ध एसी चेयरकार को इस इंटरसिटी में शामिल किया जा रहा है।
अब यह ट्रेन कुल 16 बोगियों के साथ चलेगी, जिसमें 15 जनरल और 1 एसी चेयरकार बोगी होगी। इस एसी चेयरकार की बुकिंग 17 अप्रैल की सुबह 8 बजे से शुरू होगी। यह बदलाव खास तौर पर उन यात्रियों के लिए राहतभरा साबित होगा जो लंबी दूरी के सफर में आरामदायक यात्रा की उम्मीद रखते हैं।
