झारखंड सरकार की निरंकुशता और कुशासन के खिलाफ ABVP का धरना प्रदर्शन 25 सितंबर को…
जमशेदपुर: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर द्वारा विभाग कार्यालय बिष्टुपुर मैं प्रेस वार्ता करके *हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार के शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार एवं महिला सुरक्षा पर 5 वर्षों के कुशासन व निरंकुशता का काला दस्तावेज जारी करते हुए महानगर मंत्री अभिषेक कुमार ने कहा वर्तमान में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार जिसने अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं किया एवं युवाओं को ठगा है राज्य के युवा और छात्र हेमंत सोरेन के वादा खिलाफी से काफी परेशान है राज्य में हो रहे उत्पाद सिपाही बहाली में जब 12 युवाओं में दम तोड़ दिया और माननीय मुख्यमंत्री जी सार्वजनिक मंच पर आकर कहते हैं कि राज्य में शायद उत्पाद सिपाही की बहाली चल रही है शायद शब्द का इस्तेमाल करके उन्होंने यह बता दिया कि राज्य के युवा सरकार की निरंकुश्ता के कारण अगर दम भी तोड़ दे तो मुख्यमंत्री जी को उनके प्रति कोई सहानुभूति नहीं है हेमंत जी के राज में केवल उनके परिवार का भला हो पाया है जनता के भलाई से उनका कोई लेना देना नहीं है इस तरह की वादा खिलाफी, पाखंड एवं उनके निरंकुशता के खिलाफ दिनांक 25/09/2024 को उपायुक्त कार्यालय के के सामने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करेगा एवं आगामी चुनाव में छात्र एवं युवा इस निरंकुश सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।महानगर सह मंत्री रोशनी कुमारी ने कहा जिस प्रकार से हेमंत सरकार में महिलाओं के साथ अत्याचार हुए हैं बलात्कार जैसे जघन्य अपराध करने वाले अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं हेमंत सोरेन के गृह क्षेत्र दुमका में अंकिता को जला देना या राज्य भर में बेलगाम हो चुके अपराधी जो हर दिन एक नयी घटना को अंजाम दे रहे हैं और माननीय मुख्यमंत्री जी के कानों में जूँ तक नहीं रेंग रही, अपराधियों को शह देने का काम हेमंत जी कर रहे हैं जिस राज्य में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है वहां मइया सम्मान योजना नहीं मइया बचाओ योजना चलनी चाहिए । प्रेस वार्ता में महानगर मंत्री अभिषेक कुमार ,विभाग सह संयोजक सिद्धार्थ सिंह,सह मंत्री रोशनी कुमारी, संगठन मंत्री रोहित देव, कार्यालय मंत्री अभिजीत कुमार एवं +2 कार्य प्रमुख आकाश चौहान उपस्थित थे ।