कोल्हान विश्वविद्यालय के अधिसूचना पाकर सैकड़ों विद्यार्थी कॉलेज आये, लेकिन छात्रों को आता देख कॉलेज प्रशासन ने गेट पर जड़ा ताला.
जमशेदपुर: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने छात्रो में एबीएम कॉलेज मे आज जोरदार विरोध दर्ज किया. इस विरोध कारण था की बिना कॉलेज प्रचार्य के अनुमति के बिना कुछ शिक्षकों के द्वारा छात्रों को ऑफलाइन के माध्यम से कॉलेज मे क्लास करने के लिए बुलाया गया था और कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव के अधिसूचना भी कल विद्यार्थियों को मिला. जिसमे कहा गया है कि 1 मार्च से ऑफ़लाइन क्लास होंगी. जिस वजह से ABM कॉलेज में लगभग 600 से अधिक विद्यार्थी सुबह भी कॉलेज पहुंचे. लेकिन कॉलेज प्रशासन के द्वारा विद्यार्थियों को को कॉलेज के अन्दर जाने से रोका गया . अभी क्लास नही होगी बोल कर. फिर कॉलेज के मुख्यद्वार पर ताला मार दिया गया जिस वजह से छात्र घंटो परेशान होते रहे और कॉलेज प्रशासन चुपचाप मौन रही.
छात्रों के परेशानी को देख विद्यार्थी परिषद् के छात्र कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के प्रभारी डॉ.आर.के चौधरी से मिले और छात्रों के समस्याओं से अवगत कराया और कहा की यदि कॉलेज में क्लास नही होनी थी तो उसकी जानकारी पहले क्यों छात्रो को नही दिया गया. न कॉलेज के सूचना पट पर कोई सूचना दी गई थी.
इस वक्त मुख्य रूप से छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश दुबे, पूर्व अध्यक्ष मंगल सिंह, ABVP जमशेदपुर महानगर सह मंत्री सोनू साह ,प्रवीण कुमार, दीपक, करण, कार्यकर्ता मौजूद थे.